Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

घनघोर बारिश से बढ़ी परेशानी, महाराष्ट्र में बढ़ा बाढ़ का खतरा

कई इलाके जलमग्न, वसई में भूस्खलन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क 

मुंबई.मुंबई और आसपास के इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों (Heavy rains increased the problem, flood risk in Maharashtra) की परेशानी बढ़ गई है.  मुंबई में बुधवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है, जिस कारण से निचले इलाकों में पानी भर गया है. लगातार हो रही बारिश से रेल यातायात भी बाधित हो गया है. सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही है. मूसलाधार बारिश की पृष्ठभूमि में मुंबई में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वसई के राजवली वाघरल पाडा में पहाड़ी खिसकने से 6 लोग फंस गए थे जिनमें चार को बचा लिया गया है. दो लोगों को तलाशने के रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लेकिन भारी बरसात के कारण बचाव कार्य में परेशानी आ रही है.

इन इलाकों में भरा पानी 

मुंबई में लगातार हो रही बारिश से अंधेरी,शिवड़ी, दादर, सायन, माटुंगा, परेल, किंग्स सर्कल, गांधी मार्केट इलाकों में पानी भर गया है. सड़कों पर जलजमाव के कारण सड़क यातायात में बाधा आ रही है. मूसलाधार बारिश के कारण रेल पटरियों पर भी पानी भर गया हैं. इसके चलते मध्य रेलवे 20 मिनट देर चल रही है. लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री स्टेशन पर फंस कर रह गए हैं. इतना ही नहीं बसों और लोकल के विलंब से चलने के कारण रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई है.

अंधेरी सबवे पानी में डूबा 

मुंबई के अंधेरी सबसे में पानी भरने से सबवे को बंद कर दिया गया है. मेट्रो सेवाओं पर भी ब्रेक लग गया है. इस बीच, मुंबई और उसके आसपास की सड़कों पर पानी भर गया है.मनपा प्रशासन ने नागरिकों को चेतावनी दी है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. समुद्री किनारों पर भी जाने से पर भी रोक लगा दी गई है.

महाराष्ट्र में मौसम का कहर 

महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों से कई जगहों पर भारी बारिश का कहर बरपाया हुआ है. नदी नाले उफान पर हैं. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. पिछले कुछ दिनों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई बांधों में पानी भर गया है. इसलिए कुछ बांध किसी भी समय भरने की स्थिति में हैं.

अगले दो घंटों में मुंबई, ठाणे और रायगढ़ और पालघर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. कोल्हापुर में  पिछले आठ दिनों से हो रही मध्यम और मूसलाधार बारिश से जिले में पंचगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. बाढ़ आने की संभावना के कारण वहां एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है.

पंचगंगा नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. पंचगंगा नदी का जलस्तर 35 फीट दो इंच तक पहुंच गया है, जो कि खतरे के निशान को छू गया है. कोल्हापुर शहर और इसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश जारी है. जिले के 54 बांध पानी में डूब गए हैं.

 

Related Articles

Back to top button