नये वर्ष के जश्न में डूबी मुंबई, मरीन ड्राइव, गेटवे ऑफ़ इंडिया, जूहू बीच पर उमड़ी भीड़
अलविदा 2022, वेलकम 2023

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. किरबती में सबसे पहले नया वर्ष शुरू हुआ, न्यूजीलैंड, जापान, आस्ट्रेलिया, कोरिया में नये वर्ष का जश्न शुरू हो चुका है. (Crowd gathered at Marine Drive, Gateway of India, Juhu Beach immersed in New Year) celebrations भारत में नये वर्ष का जश्न मनाने के मुंबई के मरीन ड्राइव, गेटवे ऑफ़ इंडिया, जूहू बीच पर लोगों की उमड़ी हुई है. बस कुछ क्षण बाद भारत में भी नये वर्ष का शुभारंभ होने वाला है. मुंबई में मध्य रेलवे और बीएमसी की इमारतों को सजाया गया है.
वर्ष 2022 कुछ पल में खत्म हो जाएगा. नये वर्ष का आगाज होगा. रात में मनाया जाने वाला यह वर्ष सुबह सूरज की नई रोशनी लाएगा. देर रात से ही मंदिरों में दर्शन के लिए लोग जुटने लगे थे. मन में श्रद्धा लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि नया वर्ष उनके जीवन में खुशहाली लेकर आए.
पिछले तीन वर्षों में कोरोना की पाबंदियों के चलते दुनिया के ज़्यादातर हिस्सों में लोग खुलकर नए साल का जश्न नहीं मना पाए थे. इसलिए भी 2023 के आगमन का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार किया गया है.
प्रशांत महासागर में बसे किरिबाती में सबसे पहले नए साल का आगमन हुआ. उसके एक घंटे बाद न्यूज़ीलैंड में नए साल का जश्न मनाया गया.
वहीं शानदार आतिशबाज़ी के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में इस मौक़े पर हज़ारों लोग इकट्ठा हुए. अलविदा 2022 , वेलकम 2023 विघ्नों से परे सबका जीवन समृद्ध और खुशियों से परिपूर्ण हो.