आधी मुंबई में 5 प्रतिशत पानी कटौती
बीएमसी ने कहा, संभाल कर करें पानी का उपयोग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगर पालिका ने मुंबई मनपा क्षेत्र के 11 वार्डों में यानी आधी मुंबई में चार दिन पानी 5 फीसदी पानी कटौती( Water cut in mumbai) करने जा रहा है. यह पानी कटौती कुलाबा से मुलुंड तक की जाएगी. बीएमसी ने नागरिकों से अपील किया है कि वे इन चार दिनों तक पानी का संभालकर उपयोग करें.
बीएमसी जल विभाग ने कहा कि पिसे पांजरापोल 100 किलो वाट बिजली के सब स्टेशन के मरम्मत का काम मंगलवार 24 मई से किया जाने वाला है. पानी कटौती 24 मई से शुरु होकर 27 मई तक जारी रहेगी. इस काम के कारण ‘ए’, ‘बी’, ‘ई’, ‘एफ साउथ’, ‘एफ नॉर्थ’, ‘एल’, ‘एम ईस्ट’, ‘एम वेस्ट’, ‘एन’, ‘एस’ और ‘ टी’ विभाग के कुछ इलाकों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी.
इस दौरान मुंबई के ए वार्ड से लेकर टी वार्ड तक यानी कुलाबा, फोर्ट, भायखला, मझगांव, वडाला, शिवड़ी, सायन, माटुंगा, धारावी, कुर्ला, चेंबूर, मानखुर्द भांडूप, कांजूरमार्ग, मुलुंड आदि क्षेत्रों में पानी 5 प्रतिशत पानी कटौती की जाएगी. बीएमसी ने कहा कि पानी कटौती सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक की जाएगी. क्षेत्रों के नागरिकों से अनुरोध है कि वे पानी का संयम के साथ उपयोग करें और पानी जमा कर रखें.