मुंबई के 9 पुलिस उपायुक्तों का तबादला, जोन 4 के डीसीपी प्रवीण मुंढे भी हटाए गए

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र गृह विभाग (Maharashtra Home Ministry) ने मुंबई में कार्यरत 9 पुलिस उपायुक्त (Mumbai DCP Transfer) का तबादला कर दिया. इन पुलिस उपायुक्तों का तबादला आदेश अभी अभी जारी किया गया है. तबादला की सूची में जोन 4 के डीसीपी प्रवीण मुंढे का भी नाम है. अंटापहिल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नासिर कुलकर्णी पर कार्रवाई करने में ढ़िलाई बरतने के कारण मुंढे का तबादला किया गया है. मुंढे को जोन 4 से जोन 1 में भेजा गया है. तबादला वाली सूची में पहला नाम प्रवीण मुंढे का है.
इसी प्रकार क्राइम ब्रांच में तैनात मोहित कुमार गर्ग का तबादला जोन 2 में किया गया है. प्रशांत कदम क्राइम ब्रांच (डिटेक्शन) का तबादला जोन 4 में किया गया है. दत्ता नलावडे (पदस्थापन) का तबादला जोन 10 में किया गया है. महेश रेड्डी को जोन 10 से मुख्यालय 1 में भेजा गया है. अमोघ घावकर को पदस्थापन से क्राइम ब्रांच भेजा गया है. हरि बालाजी को जोन 1 से विशेष शाखा 1 में भेजा गया है. बालसिंह राजपूत को साइबर क्राइम से क्राइम ब्रांच (डिटेक्शन) में तबादला किया है. सभी तबादले आंतरिक रुप से किए गए हैं.




