बीएमसी चुनाव, मतदाता सूची का काला सच उजागर
कई मतदाताओं के नाम 103 बार सूची में दर्ज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। मुंबई महानगरपालिका चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची के मसौदे में मतदाता सूची काला सच बाहर आ गया है। मुंबई की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में कई व्यक्तियों के नाम 103 बार दर्ज मिला वहीं 4 लाख 33। हजार वोटरों के नाम दो बार से अधिक दर्ज पाए गए। (BMC elections: The dark truth of voter list exposed)
मुंबई के 1 करोड़ 3 लाख मतदाताओं में 11 लाख 1 हजार 505 मतदाताओं के नाम दो बार दर्ज पाए गए। दोबार नाम को मतदाता सूची से हटाने की प्रकिया अब राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर की जा रही है। मुंबई महानगर पालिका अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिन मतदाताओं के नाम दुबारा मतदाता के रूप में है,मनपा के बीएलओ उन मतदाताओं के घर जाएंगे और चुनाव आयोग द्वारा जारी परिशिष्ट 1 अथवा परिशिष्ट 2 का फार्म भरा कर लेंगे। इसके बावजूद जिन मतदाताओं के नाम दुबार मतदाता सूची में रह जायेंगे उन मतदाताओं के नाम मतदान के दिन उनसे प्रतिज्ञा पत्र लेकर उन्हें मतदान करने की अनुमति दी जाएगी कि मतदाता दूसरे जगह पर मतदान नहीं करेगा। मनपा प्रशासन ने मतदाता सूची में हुई गड़बड़ियों का निपटारा
करने के लिए मनपा के 24 वार्ड के 24 सहायक आयुक्त को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है।
सहायक आयुक्त को मतदाता सूची में लोगों के नाम में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर बदलाव करने एक वार्ड से दूसरे वार्ड में नाम जाने पर उसमें बदलाव करने और किसी मतदाता का नाम विधानसभा की मतदाता सूची में था और मनपा चुनाव के दौरान मतदाता सूची में नहीं होने पर उसके नाम जोड़ने का अधिकार नोडल ऑफिसर को दिया गया है।
हालांकि मृत लोगों का नाम काटने पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। मनपा दुबारा मतदाताओं के नाम घर घर जाकर उनके दुबार नाम में किस स्थान पर रखने हैं यह कार्रवाई मनपा के बीएलओ की तरफ से 27 नवंबर से 5 दिसंबर तक किया जाएगा। 5 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
वही बीएमसी वेबसाइट पर मतदाता सूची को लेकर आपत्ति और सुझाव के लिए लोग आगे आ रहे हैं। दक्षिण मुंबई के महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के उपविभाग प्रमुख ने राज्य चुनाव आयोग में आपत्ति दर्ज कराई है कि ई विभाग के कमाठी पुरा के 350 मतदाताओं के नाम डी विभाग में जोड़ दिए गए हैं। उन्होंने राज्य चुनाव आयोग से इसे सुधारने की मांग की है।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के उपविभाग प्रमुख अनिल नांगरे की तरफ से मुंबादेवी विधानसभा में मतदाता सूची छानबीन के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें यह खुलासा हुआ। उन्होंने मनपा की वेबसाइट पर अपनी आपत्ति दर्ज कर दी है।




