अतुल सुभाष केस में तीनों आरोपी गिरफ्तार, निकिता सिंघानिया की गुरुग्राम से हुई गिरफ्तारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. एआई इंजीनियरिंग अतुल सुभाष आत्महत्या केस में आज बड़ी खबर निकल कर सामने आई है. बेंगलुरु पुलिस ने इस केस में फरार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. निकिता सिंघानिया को गुरुग्राम से और उसकी मां और भाई को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए तीनों जौनपुर स्थित घर पर ताला मार कर रात में फरार हो गए थे. (All three accused arrested in Atul Subhash case, Nikita Singhania arrested from Gurugram)
निकिता सिंघानिया के अलावा उनकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया को बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन तीनों आरोपियों को बेंगलुरु लाकर कोर्ट के सामने पेश किया गया, कोर्ट ने उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है.
इस बारे में बेंगलुरु के व्हाइट फील्ड विभाग के डीसीपी शिवकुमार ने कहा कि अब आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. उससे पहले गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी लेकिन वहां सुनवाई से पहले पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
आत्महत्या से पहले अतुल सुभाष ने वीडियो में अपनी पत्नी और उसके परिवार वालों कारनामों का कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया था. वे अपने बच्चे की कस्टडी के लिए केस लड़ रहे थे. पुलिस ने कहा कि अब प्रकरण के रहस्यों का खुलासा हो सकेगा,.