Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबईकरों के लिए काम की खबर, स्वीमिंगपूल के लिए ऑनलाइन मेंबरशिप

पहले चरण में 6 हजार नागरिकों मिलेगी वार्षिक सदस्यता

आईएनएस न्यूज  नेटवर्क

मुंबई. मुंबई महानगर पालिका ने मुंबई में अपने स्वीमिंग पूल के लिए आज से ऑनलाइन मेंबरशिप दे रही है. (Good News for Mumbaikars,Can Get Online Membership for Swimming Pool)पहले चरण में 6000 नागरिकों को मेंबरशिप दी जाएगी.  बीएमसी के इस निर्णय से मुंबईकरों को स्वीमिंग पूल की सदस्यता मिलना अब और भी आसान हो गया है. बीएमसी की अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी भिडे ने ऑनलाइन सदस्यता की शुरुआत की है.

बीएमसी अपने स्विमिंग पूल की  निरंतर रखरखाव, साफ -सफाई रखती है.इस कारण मुंबईकर वार्षिक सदस्यता प्राप्त करने के लिए हमेशा लालायित रहते हैं. अब तक स्वीमिंग पूल मेंबरशिप पाने की प्रक्रिया मुंबईकरों के लिए कठिन हुआ करती थी. लेकिन इसे ऑनलाइन करके प्रक्रिया का सरलीकरण कर दिया गया है.

बीएमसी उपायुक्त किशोर गांधी ने बताया कि पहले चरण में  4 स्वीमिंग पूलों की सदस्यता प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है, सबसे पहले दहिसर स्थित मुरबाली देवी स्विमिंग पूल की प्रक्रिया को आज से ऑनलाइन कर दिया गया है. दिलचस्प बात यह है कि इस प्रक्रिया को पहले दिन से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया है.

ऐसे ले सकते हैं सदस्यता 

  गांधी ने बताया कि बुधवार 24 अगस्त 2022 से चेंबूर (पूर्व) में ‘जनरल अरुणकुमार वैद्य स्विमिंग पूल’ (ओलंपिक) और कांदिवली क्षेत्र में ‘सरदार वल्लभभाई पटेल स्विमिंग पूल’ (ओलंपिक) दोनों की सदस्यता प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी. दादर क्षेत्र में महात्मा गांधी मेमोरियल ओलंपिक स्विमिंग पूल का ऑनलाइन सदस्यता पंजीकरण गुरुवार 25 अगस्त 2022 से शुरू होगा. बीएमसी की वेबसाइट https://portal.mcgm.gov.in के मुख्य पृष्ठ (होम पेज) पर एक ‘लिंक’ प्रदान किया गया है. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद खुलने वाले वेब पेज में एक बहुत ही आसान और सुविधाजनक ऑनलाइन आवेदन है. इस आवेदन पत्र को भरते समय अन्य बुनियादी जानकारी के साथ अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना आवश्यक है.

 वार्षिक मेंबरशिप के लिए इतना होगा खर्च 

दादर, कांदिवली और चेंबूर में स्विमिंग पूल के लिए वार्षिक सदस्यता शुल्क 10,000 रुपए है. दहिसर में स्विमिंग पूल की वार्षिक सदस्यता शुल्क 8 हजार रुपए है. इस शुल्क में स्कूली छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग नागरिकों आदि के लिए वार्षिक शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट होगी. मेडिकल सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और शुल्क भुगतान रसीद संख्या ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने और उपरोक्त के अनुसार ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करने के 30 दिनों के भीतर स्विमिंग पूल कार्यालय में जमा किया जाना चाहिए.

 

इन दस्तावेजों के सत्यापन के बाद आवेदक की सदस्यता सक्रिय हो जाएगी. इसके बाद सदस्य का पहचान पत्र के लिए नवीनतम तकनीक के आधार पर पंजीकृत की जाएगी. पहले, स्विमिंग पूल के सदस्यों को प्रति दिन 45 मिनट तैराकी की अनुमति थी. अब इस अवधि को 15 मिनट बढ़ा दिया गया है और यह अवधि सभी के लिए 1 घंटे कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button