कितने खौफजदा हो गए भाई के भाईजान सलमान खान, मुंबई पुलिस की सिक्योरिटी, प्राइवेट बाउंसर अब खरीदी बुलेटप्रूफ कार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Salman Khan New SUV: लॉरेंस विश्नोई गैंग द्वारा लगातार जान से मारने की मिल रही धमकी के बाद सलमान खान ने इशारों इशारों में कहा था कि वे भाई के भाईजान हैं. जान से मारने की धमकियों के बीच सलमान खान ने अब बुलेटप्रूफ कार खरीदी है. (Brother’s brother-in-law Salman Khan became so scared, Mumbai Police’s security, private bouncer, now bought bulletproof car)
तो क्या भाई के भाईजान इतने खौफजदा हो गए कि बुलेटप्रूफ कार खरीदने की जरूरत पड़ गई. सलमान खान के पास खुद की रिवाल्वर, मुंबई पुलिस की टाईट सिक्योरिटी, प्राइवेट बाउंसरों की भारी भरकम सुरक्षा के बीच धमकी से विचलित हो गए.
सलमान बेहद मंहगी बुलेटप्रूफ गाड़ी निसान पेट्रोल एसयूवी है. ये कार इंडियन मार्केट में उपलब्ध नहीं है वही सलमान खान ने इसे विशेष तौर पर विदेश से इम्पोर्ट कराया है.
सलमान खान को लॉरेंस बिश्नो गैंग से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं. जिसके चलते भाईजान मुंबई पुलिस की वाई प्लस कैटेगिरी की सिक्योरिटी में रहते हैं. सलमान को मिली धमकी के बाद मुंबई पुलिस सिक्योरिटी भी कड़ी कर दी है.