Breaking Newsमनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई

कितने खौफजदा हो गए भाई के भाईजान सलमान खान, मुंबई पुलिस की सिक्योरिटी, प्राइवेट बाउंसर अब खरीदी बुलेटप्रूफ कार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Salman Khan New SUV: लॉरेंस विश्नोई गैंग द्वारा लगातार जान से मारने की मिल रही धमकी के बाद सलमान खान ने इशारों इशारों में कहा था कि वे भाई के भाईजान हैं. जान से मारने की धमकियों के बीच सलमान खान ने अब बुलेटप्रूफ कार खरीदी है. (Brother’s brother-in-law Salman Khan became so scared, Mumbai Police’s security, private bouncer, now bought bulletproof car)

 

तो क्या भाई के भाईजान इतने खौफजदा हो गए कि बुलेटप्रूफ कार खरीदने की जरूरत पड़ गई. सलमान खान के पास खुद की रिवाल्वर, मुंबई पुलिस की टाईट सिक्योरिटी, प्राइवेट बाउंसरों की भारी भरकम सुरक्षा के बीच धमकी से विचलित हो गए.

सलमान बेहद मंहगी बुलेटप्रूफ गाड़ी निसान पेट्रोल एसयूवी है. ये कार इंडियन मार्केट में उपलब्ध नहीं है वही सलमान खान ने इसे विशेष तौर पर विदेश से इम्पोर्ट कराया है.

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नो  गैंग से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं. जिसके चलते भाईजान मुंबई पुलिस की वाई प्लस कैटेगिरी की सिक्योरिटी में रहते हैं. सलमान को मिली धमकी के बाद मुंबई पुलिस सिक्योरिटी भी कड़ी कर दी है.

   यह है बुलेटप्रूफ कार की खासियत
सलमान खान की बुलेटप्रुफ कार की बात करें तो ये कार B6 या B7 लेवल की सिक्योरिटी वाली कार है. B6 बैलिस्टिक प्रोटेक्शन और 41 मिमी मोटे ग्लास के साथ हाई पावर वाली राइफल से हमले किए जाने पर भी कार में बैठे लोगों को सेफ रखती है जबकि B7- 78 मिमी मोटे ग्लास के साथ कार के अंदर बैठे लोगों को armour-piercing राउंड से बचाता है. ये कार सलमान खान की पिछली टोयोटा लैंड क्रूजर LC200 की जगह लेगी. जिसपर armour (कवच) और बुलेटप्रूफ ग्लास के साथ मोडिफाई किया गया था.
 सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर व्यस्त है. हाल ही में फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज करते हुए सलमान ने ऐलान किया कि फिल्म का ट्रेलर 10 अप्रैल को रिलीज होगा. वही फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमघरों में दस्तक देगी. इसी फिल्म का मोशन पिक्चर रिलीज के अवसर पर पत्रकारों ने उन्हें मिल रही धमकियों पर सवाल पूछा था. जिस पर सलमान खान ने कहा था कि वे भाई के भाईजान हैं. हाईटाइट सिक्योरिटी के बीच सलमान खान क्या सचमुच धमकियों से ड़र गए हैं.
 हालांकि सलमान खान को धमकी देने वालों को मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. एक को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है जबकि दूसरे को पुणे से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जांच में पुणे से गिरफ्तार किया गया व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया गया.

Related Articles

Back to top button