Breaking Newsफायर सेफ्टीमुंबई

ड्रीम्स मॉल में फिर लगी आग भड़की

धू-धू कर जल रहा मॉल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
 मुंबई. भांडूप के ड्रीम्स मॉल में एक बार फिर भीषण आग लग गई है. शाम 7 बजकर 56 मिनट पर लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहा है लेकिन आग आग इतनी विकराल है कि अभी तक उस पर काबू नहीं पाया जा सका है.
  भांडूप के एलबीएस रोड स्थित ड्रीम्स मॉल आज  आग लगी आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन आग इतनी विकराल हो गई कि रात 9.21 बजे फायर ब्रिगेड को 3 लेवल की आग घोषित करना पड़ा. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 8 फायर इंजन और 4 जंबो टैंकर को लगाया गया था. रात 11.53 पर इसे लेवल 4 घोषित कर दिया गया. आग बुझाने के लिए आस पास के फायर स्टेशन से भी फायर इंजन बुलाया गये हैं. फिलहाल आग बुझाने में 15 फायर इंजन 11 वाटर टैंकर, 2 एएलपी, 1 क्यूआरवी, 1 बीए वैन,1सीपी वैन, 5 एंबुलेंस को तैनात किया गया है. मॉल में लगी आग बुझाने के लिए नाहुर स्टेशन और भांडूप कांप्लेक्स से पानी भरने की व्यवस्था की गई है. फायर ब्रिगेड के बड़े अधिकारी,पुलिस और मनपा कर्मचारियों को भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. हालांकि अभी तक किसी के घायल  या हताहत होने का समाचार नहीं है.
पिछले वर्ष 26 मार्च महीने में ड्रीम्स मॉल में आग लगी थी. मॉल के भीतर सनराइज अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों में से 11 की मौत हो गई थी. तब से ही यह मॉल बंद था. एक बार फिर आग लगने मॉल धू-धू कर जल रहा है.मॉल से निकल रही आग की लपटें दूर से देखी जा सकती हैं. फायर ब्रिगेड के अनुसार आग बुझाने की कोशिश की रही है.

Related Articles

Back to top button