
इनसाइट न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में फरवरी में चुनाव होने हैं उससे पहले जनता को लुभाने का जोरदार प्रयास नगरसेवकों द्वारा शुरु हो गया है. फूड ट्रक को लेकर अभी बीएमसी प्रशासन कोई पॉलिसी तैयार कर पाता उससे पहले ही सत्ता के जोर पर कुछ नगरसेवकों ने फूड ट्रकों का वितरण शुरु कर दिया. नई फूड ट्रक नीति पर चर्चा करने और उसे सही स्वरूप देने के लिए बीएमसी कमिश्नर ने बुधवार को बैठक बुलाई गई है लेकिन उससे पहले ही भायखला क्षेत्र में फूड ट्रकों को वितरीत कर काम शुरू कर दिया गया है. यह पूरी तरह से गैर कानूनी और बीएमसी नियमों के खिलाफ है. बीएमसी में बीजेपी नेता विनोद मिश्रा ने कमिश्नर इकबाल सिंह चहल को पत्र लिख कर यह मांग की है.
मिश्रा ने कहा कि मनपा सहायक आयुक्त (योजना) ने एक परिपत्र जारी कर नगरसेवकों द्वारा मुफ्त खाद्य ट्रकों के वितरण को निलंबित कर दिया गया है. इस सूचना के साथ अब तक 30 ट्रक भायखला व अन्य लोगों को दिए जा चुके हैं. इन खाद्य ट्रकों को स्थानीय नगरसेवकों से बीएमसी को तुरंत जब्त कर लेना चाहिए. अभी पॉलिसी का कुछ भी पता नहीं और करदाताओं के पैसे का बंदरबाट शुरु हो गया है. मुंबई में जो फूड ट्रक चल रहे हैं वह अवैध हैं.
फूड ट्रक के बारे में पॉलिसी स्वास्थ्य विभाग, अतिक्रमण विभाग, सड़क विभाग, यातायात पुलिस और मुंबई पुलिस फायर ब्रिगेड के आपसी विचार विनिमय और समन्वय से बनाई जानी चाहिए. मुझे पता चला है कि यातायात पुलिस ने अभी तक खाद्य ट्रक के लिए एनओसी तक जारी नहीं की है और महाराष्ट्र एफडीए से परामर्श नहीं किया गया है. जब तक मुंबई पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और महाराष्ट्र एफडीए से मंजूरी या एनओसी प्राप्त नहीं हो जाती, इन खाद्य ट्रकों का वितरण और संचालन अवैध होगा.
विनोद मिश्रा
बीजेपी पार्टी नेता , बीएमसी