Breaking Newsफायर सेफ्टीमुंबई
मुंबई के 17 मॉल्स बेहद ख़तरनाक, इन मॉल्स में अग्नि सुरक्षा उपाय योजना की कमी, बीएमसी जारी किया नोटिस

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई छोटी दुकानों के बदले मॉल्स में सामान खरीदने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. बड़ी संख्या में मॉल्स खुल रहे हैं. लेकिन इन मॉल्स में अग्नि सुरक्षा के उपाय पर ध्यान न देकर मॉल्स में आने वाले ग्राहकों की जान खतरे में डाली जा रही है. मुंबई फायर ब्रिगेड की जांच में 17 मॉल्स में अग्नि सुरक्षा उपाय योजनाएं बंद मिलने पर फायर ब्रिगेड ने नोटिस जारी किया है. फायर ब्रिगेड इन मॉल्स का बिजली पानी काटने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. (17 malls in Mumbai are extremely dangerous, these malls lack fire safety measures, BMC issued notice)
मुंबई फायर ब्रिगेड ने 26 मई 2024 से 30 मई 2024 तक मुंबई में 68 मॉल का औचक जांच की थी. जांच के समय 48 मॉल्स में आग से बचाव पुख्ता इंतजाम किए गए थे, 17 मॉल में अग्नि सुरक्षा प्रतिबंधक उपाय बंद पाए गए. बीएमसी ने इन 17 मॉल प्रबंधनों को नोटिस जारी किया था. जिन मॉल में आग से बचाव के उपकरण बंद मिले उनमें से आज मलाड पश्चिम के ‘मेसर्स द मॉल’ में आग लगने से सैकड़ों ग्राहकों की जान खतरे में पड़ गई. आग लगने से मॉल में खरीददारी कर रहे ग्राहकों में अफरा-तफरी, चीख पुकार मच गई.
मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने मॉल में फंसे लोगों को बाहर निकाला जिसमें महिलाएं और बच्चे भी थे. इस घटना का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए फायर ब्रिगेड ने उक्त मॉल को असुरक्षित घोषित कर दिया है और कानूनी कार्रवाई के साथ बिजली पानी काटने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. अग्नि सुरक्षा उपाय योजना का पालन नहीं करने पर फायर ब्रिगेड ने संबंधित मॉल प्रबंधकों को 30 दिन के भीतर सुरक्षा उपाय दुरूस्त करने का नोटिस जारी किया था. उसके बाद सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गए.
मुख्य फायर ब्रिगेड अधिकारी संतोष सावंत ( प्रभारी) ने बताया कि ‘मेसर्स द मॉल’ को पिछले सप्ताह मिली कमियों को सुधारने के लिए नोटिस जारी किया गया था. 3 जून 2024 को उसी मॉल में आग लगने की घटना हुई. इसे गंभीरता से लेते हुए मुंबई फायर ब्रिगेड ने उक्त मॉल को असुरक्षित घोषित कर दिया है. अधिकारी ने कहा मॉल्स के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की गई है. जल्द ही मॉल का बिजली और पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा.