Breaking Newsमुंबई
बीएमसी ने सभी पार्टी कार्यालयों को किया सील
उद्धव एवं शिंदे गुट के झगड़े में सील हुए कार्यालय

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बुधवार को मुंबई महानगरपालिका मुख्यालय में पार्टी कार्यालय को लेकर हुए शिवसेना उद्धव ठाकरे बालासाहेब ठाकरे (SUBT) और बालासाहेबांची शिवसेना (Balasahebanchi ShivSena) के बवाल के लिए बीएमसी ने सभी पार्टी कार्यालयों को सील कर दिया है. (BMC sealed all party offices)

2017 में मुंबई मनपा में चुने गए नगरसेवकों की संख्या के अनुसार, प्रत्येक पार्टी को कार्यालय प्रदान किए गए हैं. इसमें शिवसेना के नगरसेवकों की संख्या सबसे अधिक होने के कारण उन्हें अधिक क्षेत्रफल वाला कार्यालय दिया गया. लेकिन 7 मार्च, 2022 को इन सभी नगरसेवकों का कार्यकाल समाप्त हो गया और मनपा पर प्रशासक नियुक्त कर दिया गया. बीएमसी प्रशासक ने कार्यकाल समाप्त होने के बाद पार्टी कार्यालयों पर ताला लगा दिया था लेकिन नगरसेवकों के अनुरोध पर उन्हें दुबारा खोल दिया गया था.
बुधवार को शिंदे गुट बीएमसी शिवसेना पार्टी कार्यालय पहुंच कर उस पर कब्जा कर लिया. जिसके बाद उद्धव और शिंदे गुट के नगरसेवकों के बीच जम कर नारेबाजी चली. बीएमसी मुख्यालय में कानून व्यवस्था की समस्या पैदा न हो इसलिए पुलिस उपायुक्त व आजाद मैदान पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने पुलिस की मदद से दोनों गुटों को कार्यालय से खदेड़ दिया. उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने यह कहने की कोशिश की कि हमारे पार्षद शुरू से इस कार्यालय में बैठे हैं और यह लोग आज आए हैं. लेकिन दोनों गुट एक साथ आते हैं तो कानून व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है. इसी आशंका देखते हुए कार्यालय को सील कर पुलिस तैनात कर दी गई है.
मनपा मुख्यालय में सभी पार्टी को कार्यालय आवंटित किए गए हैं. शिवसेना के दोनों गुटों में विवाद के बाद सभी पार्टियों के कार्यालय भी सील कर दिए गए जबकि उनको लेकर कोई विवाद नहीं है. हालांकि पुलिस से चर्चा करने के बाद सभी पार्टी दफ्तरों को सील किया गया है. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल का कहना है कि उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं था.