Breaking Newsमुंबई

धारावी सहित मुंबई के कई इलाकों में जलापूर्ति बंद, तानसा पाइप लाइन फूटी, मरम्मत का काम शुरू

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मंगलवार तड़के जोगेश्वरी-विक्रोली लिंक रोड पुल के पास 1450 मिमी व्यास वाली तानसा लाइन के फटने से मुंबई के चार वार्डों में पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है.  बीएमसी जल विभाग का कहना है कि पाइप लाइन की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है. पाइप लाइन की मरम्मत में 24 घंटे का समय लग सकता है. इस कारण कई इलाकों में जलापूर्ति ठप रहेगी. (Water supply Disrupted in many areas of Mumbai including Dharavi, Tansa pipeline burst Bmc started repair work )

बीएमसी जल विभाग के अनुसार तानसा पाइप लाइन में रिसाव के कारण पवई और धारावी के बीच जलापूर्ति करने वाले पाइप लाइन को मरम्मत कार्य के लिए बंद कर दिया गया है.  एस विभाग भांडुप, के पूर्व विभाग अंधेरी पूर्व, जी उत्तर विभाग  धारावी और एच पूर्व विभाग  बांद्रा पूर्व में जलापूर्ति बंद रहेगी.

एस विभाग भांडुप – गौतम नगर लो लेवल एरिया, जय भीम नगर, बेस्ट नगर, फिल्टर पाडा, गावदेवी, पठानवाड़ी, महात्मा फुले नगर, मोरारजी नगर, आरे रास्ता, मिलिंद नगर, एलएंडटी क्षेत्र

के पूर्व विभाग अंधेरी पूर्व – ओम नगर, सहार गांव, जेबी नगर, लेलेवाड़ी, मरोल पाइपलाइन, कदमवाडी, शिवाजी नगर, सेवन हिल्स हॉस्पिटल कॉम्प्लेक्स, चिमटपाड़ा, टाकपाड़ा, सागबाग, तरूण भारत, चकाला, कबीर नगर, बामनवाड़ा, अंधेरी एमआईडीसी

जी उत्तर विभाग  के पूरे धारावी में जलापूर्ति बंद रहेगी.

एच पूर्व विभाग बांद्रा पूर्व  – बेहराम पाड़ा, बांद्रा रेलवे टर्मिनस एवं आस पास के इलाकों जलापूर्ति बंद रहेगी. इन इलाकों में बुधवार दोपहर फिर से सप्लाई शुरू पूर्ववत की जाएगी. बीएमसी ने लोगों से सहयोग की अपील की है.

बीएमसी अधिकारी ने ताजा अपडेट में बताया कि 24 घंटे के भीतर पाइप मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है.  पाइप लाइन में पानी भर कर चार्ज किया जा रहा है. उसके बाद धीरे-धीरे उपरोक्त इलाकों में जलापूर्ति शुरू की जाएगी.

 

Related Articles

Back to top button