मुंबई में फिर बढ़े दूध के दाम, तबेलों के दूध में हो गई इतनी बढ़ोत्तरी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई। मुंबई दुग्ध उत्पादक संघ ने तबेलों के दूध आज फिर बढ़ा दिया है। बुधवार को जोगेश्वरी में तबेला मालिकों की हुई बैठक में दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया गया। इस वृद्धि का असर मुंबई उपनगरीय महानगरपालिका के उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। (Milk prices increased again in Mumbai, price of milk from dairy farms increased by this much)
मुंबई दुग्ध उत्पादक संघ के अध्यक्ष सी के सिंह ने बताया कि दुधारू पशुओं की कीमतें बढ़ गई हैं। साथ ही उनके खाद्य पदार्थों जैसे दाना, तुवर चूनी, चना चूनी और पशुओं को खिलाए जाने वाले चारा की कीमतों में भी इजाफा हो गया है। इसलिए मजबूरन हमें तबेलों के दूध की कीमतों को बढ़ाना पड़ा।
सिंह ने कहा कि दूध के दाम में 2 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। पहले एक लीटर दूध की कीमत 89 रुपए थी जो बढ़ कर 91 रुपए हो गई है। यह दर 1 सितंबर से 28 फरवरी 2026 तक लागू रहेगी।




