मुंबई पुलिस की वसूली का बड़ा खुलासा
छोटा शकील की आवाज में बिल्ड़र से वसूले 50 लाख

सीआईडी सूत्रों के अनुसार गोरेगांव के बिल्डर श्यामसुंदर अग्रवाल ने परमबीर सिंह, संजय पुनमिया और सुनील जैन सहित कई पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध रंगदारी वसूली का मामला मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया था. इस मामले में संजय पुनमिया, सुनील जैन, तत्कालीन पुलिस निरीक्षक नंदकुमार गोपाले, आशा कोरके को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की जांच स्टेट सीआईडी कर रही है. सीआईडी ने मामले में साइबर पुलिस का बयान भी रिकार्ड किया है.
सीआईडी सूत्रों के अनुसार साइबर पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि परमबीर सिंह के कहने पर ही वीपीएन के माध्यम से कुख्यात बदमाश छोटा शकील की आवाज निकालकर श्यामसुंदर अग्रवाल को 50 लाख रुपये मांगने के लिए धमकी दी गई थी. जांच में पता चला है कि आरोपितों ने श्यामसुंदर अग्रवाल से इसके बाद रंगदारी वसूल की थी. इस तरह का बयान गिरफ्तार आरोपित दे चुके हैं. इसलिए साइबर पुलिस, बयान दर्ज होने के बाद सीआईडी कोर्ट में परमबीर सिंह के विरुद्ध जल्द ही चार्जशीट पेश कर सकती है.
चांदीवाल आयोग कर रहा जांच
पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ रुपये रंगदारी वसूली का टारगेट देने का आरोप लगाया था. इसके बाद राज्य सरकार ने वसूली मामले की जांच के लिए चांदीवाल आयोग का गठन किया है.साथ ही मामले की जांच सीआईडी भी कर रही है.