Breaking Newsमुंबई

मुंबई के 6 वार्डों में दो दिन जलापूर्ति का संकट, नहीं आएगा पानी, देख लें अपना इलाका

सोच समझ कर करें पानी का इस्तेमाल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.  900 मिमी व्यास वाले पाइप लाइन को बदलने और 300 से 1800 मिमी व्यास वाली पाइप की मरम्मत करने के कारण गुरुवार, 02 नवंबर 2023 को सुबह 4 बजे से शुक्रवार सुबह 4 बजे तक एम (पूर्व), एम (पश्चिम), एन, एल, एफ (दक्षिण) और एफ (उत्तर) डिवीजनों के कुछ क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बंद रहेगी. (Water supply crisis in 6 wards of Mumbai for two days, water will not come, see your area)

इन इलाकों में नहीं आएगा पानी 

1) एम/ईस्ट विभाग (निम्नलिखित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी) 1) अहिल्याबाई होलकर मार्ग, रफीक नगर, बाबा नगर, आदर्श नगर, संजय नगर, निरंकार नगर, 90 फीट रोड नंबर 13,14,15, 2) मंडला, 20 फीट, 30 फीट रोड, एकता नगर, म्हाडा इमारतें, 3) कमलरमण नगर, बैंगनवाड़ी मार्ग क्रमांक 10-13, आदर्श नगर; 4) रमन मामा नगर, शिवाजी नगर रोड नंबर 06 से 10, शास्त्री नगर, चर्च रोड, संजय नगर पार्ट-2; 5) शिवाजी नगर रोड नंबर 01 से 06, चर्च रोड, 6) जनता टिम्बर मार्ट परिसर, लोटस कॉलोनी, अब्दुल हमीद मार्ग; 7) गौतम नगर, गोवंडी स्टेशन मार्ग, दत्त नगर, केना बाजार; 8) देवनार नगर निगम कॉलोनी, साठे-नगर, जाकिर हुसैन नगर, लल्लूभाई बिल्डिंग; 9) लोक कल्याण सोसायटी, मानखुर्द, पीएमजीपी कॉलोनी, डॉ. अम्बेडकर नगर, साठे नगर, लल्लूभाई/हीरानंदानी बिल्डिंग, 10) जे. जे मार्ग (ए, बी, आई, एफ क्षेत्र), सी, डी, ई, जी, एच, जे, के क्षेत्र, चिता कैंप, कोलीवाड़ा, पायलीपाड़ा, ट्रॉम्बे, सीमा शुल्क मार्ग, दत्तनगर, बालाजी मंदिर मार्ग, 11) देवनार विलेज रोड, गोवंडी विलेज, वी. एन पुरव मार्ग, बीकेएसडी मार्ग के नजीदीकी इलाका, टेलीकॉम फैक्ट्री, बीएआरसी, नौसेना डॉकयार्ड मानखुर्द, मंडला गांव, रक्षा क्षेत्र, मानखुर्द गांव, 12) एसपीपीएल बिल्डिंग, महाराष्ट्र नगर, समता चाल, भीम नगर रेजिडेंट्स एसोसिएशन, म्हाडा बिल्डिंग, महाराष्ट्र नगर, 13) देवनार फार्म मार्ग, बोरबादेवी, घाटला, BARC फैक्ट्री, BARC कॉलोनी, गौतम नगर, पंजरापोल

2) एम/वेस्ट डिवीजन (निम्नलिखित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी) बीट क्रमांक 152, 154 एवं 155 के बीच का परिसर, वैभव नगर, सुभाष नगर, चेंबूर गांव, स्वास्तिक पार्क, सिद्धार्थ कॉलोनी, लालडोंगर, चेंबूर कैंप, यूनियन पार्क, लालवाड़ी, मैत्री पार्क, आतुर पार्क, सुमन नगर, साईबाबा नगर, श्यामजीवी नगर, घाटला, अमर नगर, मोतीबाग, खरदेव नगर, वैभव नगर, एस. टी मार्ग, सी. जी गिडवानी रोड, उमरशी बप्पा चौक, चेंबूर नाका, चेंबूर बाजार, चेंबूर कैंप

3एन विभाग – (निम्नलिखित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी) घाटकोपर पूर्व के राजावाड़ी पूर्व का पूरा क्षेत्र, चितरंजन नगर, राजावाड़ी अस्पताल, एम जी मार्ग सहित विद्याविहार, पंतनगर, न्यू पंतनगर, विक्रांत सर्कल, पटेल चौक, अंबेडकर सर्कल, 90 फीट रोड, लक्ष्मी नगर, लक्ष्मीबाग, गरोडिया नगर, नायडू कॉलोनी, शास्त्रीनगर, गुरु नानक नगर, जवाहर मार्ग, गौरीशंकर मार्ग, रमाबाई नगर, कामराज नगर, नेता जी नगर, चिरागनगर, आजाद नगर, गणेश मैदान पारशीवाड़ी, न्यू माणिकलाल एस्टेट मार्ग, एनएसएस मार्ग, महिंद्रा पार्क, डीएस मार्ग, खलाई गांव, किरोल गांव, विद्याविहार पश्चिम, हंसोटी गली, खोत गली, एम. जी मार्ग, नवरोजी गली, एच. आर देसाई मार्ग, जे. वी मार्ग, ध्रुवराजसिंह गली, गोपाल गली, जीवदया गली, गीगावाड़ी, भीमनगर, पवार चाल, लोअर भीमनगर, क्राइम ब्रांच एरिया, वैतागवाड़ी, नित्यानंद नगर, सीजीएस कॉलोनी, गंगावाड़ी, एमटीएनएल गली, एजीएलआर मार्ग, एलबीएस मार्ग के पास घाटकोपर (पश्चिम) श्रेयस सिग्नल और सेनेटोरियम गली, एच. आर देसाई मार्ग, काम गली, श्रद्धानंद रोड, जे. वी मार्ग, गोपाल गली, एलबीएस मार्ग घाटकोपर (पश्चिम), गांधी नगर के आसपास का क्षेत्र

4) एल विभाग (निम्नलिखित क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी) बीट क्रमांक 169 : नेहरू नगर, शिवसृष्टि मार्ग, नाइक नगर, मदर डेयरी मार्ग, एस. जी बर्वे मार्ग कुर्ला (पूर्व), केदारनाथ मंदिर मार्ग, नवरे बाग, कामगार नगर, हनुमान नगर, पुलिस कॉलोनी, साबले नगर, संतोषी माता नगर, क्रांति नगर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, तिलक नगर,बीट क्रमांक 170 एवं 171, कुरैशी नगर, तक्षशिला नगर, चाफे गली, स्थानक मार्ग, राहुल नगर, एवराड नगर, पान बाजार, त्रिमूर्ति मार्ग, वि. एन पुरव मार्ग, उमरवाड़ी मार्ग, अलीदादा मार्ग, स्वदेशी फूड चाल, चूनाभट्टी फाटक, म्हाडाकोल प्रेम नगर, हिल रोड, मुक्ता देवी मार्ग, ताड़वाड़ी, समर्थ नगर

5) एफ/उत्तर विभाग – (निम्नलिखित क्षेत्रों में जल आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी) सायन पूर्व और पश्चिम, दादर (पूर्व), माटुंगा (पूर्व), वडाला, चूनाभट्टी क्षेत्र, प्रतीक्षा नगर, शास्त्री नगर, अल्मेडा कंपाउंड, पंचशील नगर, वडाला ट्रक टर्मिनल, लोढ़ा बिल्डिंग (न्यू कफ परेड), सायन कोलीवाड़ा-सरदार नगर, संजय गांधी नगर, के. डी गायकवाड़ नगर, गेट नंबर 04 और 05, भीमवाड़ी, , कोरबा मीठागर, वडाला, संगमनगर, शिवशंकर नगर

6) एफ/साउथ विभाग – (निम्नलिखित क्षेत्रों में जल आपूर्ति आंशिक रूप से बंद रहेगी) केईएम अस्पताल, टाटा, बाई जेरबाई वाडिया, एमजीएम अस्पताल, शिवडी (पूर्व) शिवडी फोर्ट रोड, गाडी अड्डा, शिवडी कोलीवाड़ा, शिवडी (पश्चिम) आचार्य दोंदे मार्ग, टी. जे मार्ग, जकारिया बंदर मार्ग, शिवडी छेद मार्ग, गोलानजी इनपुट, परेल गांव, पम्प जोन- जी.डी. अंबेडकर मार्ग 50 फ्लैट तक, एकनाथ घाड़ी मार्ग, परेल गांव रोड, नानाभाई परुलकर मार्ग, भगवंतराव परुलकर मार्ग, विजयकुमार वालिम्बे मार्ग, एस. पी यौगिक (आंशिक रूप से) कालेवाड़ी जोन-परशुराम नगर, जीजामाता नगर, अंबेवाड़ी आंशिक, साईबाबा मार्ग, मिंट कॉलोनी, राम हिल, नायगांव पंप जोन- जेरबाई वाडिया मार्ग, स्प्रिंग मिल चाल, जी डी अंबेकर मार्ग, गोविंदजी केनी मार्ग, शेट्टी मंडई, भोईवाड़ा गांव, हाफकिन इंस्टीट्यूट, दादर, जगन्नाथ भातनकर मार्ग, बी. जे देवरुखकर मार्ग, गोविंदजी केनी रोड, हिंदमाता के साथ डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर मार्ग. लालबाग, डॉ. बी.ए. रोड चिवड़ा गली, डॉ. एसएस राव मार्ग, दत्ताराम लाड मार्ग, जिजीभोय मार्ग, महादेव पालव मार्ग, साने गुरुजी मार्ग, गैस कंपनी क्षेत्र, अभ्युदय नगर

Related Articles

Back to top button