दोस्ती फाउंडेशन स्कूल में हिंदी दिवस का भव्य आयोजन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
ठाणे। ठाणे-दिवा शील रोड स्थित दोस्ती फाउंडेशन स्कूल में हिंदी दिवस उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने नृत्य, गीत और भाषणों के माध्यम से हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। (Hindi Diwas was celebrated in a grand manner at Dosti Foundation School)
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रामनयन दूबे ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी दुनिया की प्रमुख भाषाओं में से एक है और कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत की विविधता को जोड़ने का कार्य करती है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि हिंदी को केवल पढ़ाई की भाषा न मानें, बल्कि इसे अपनी पहचान और संस्कृति का प्रतीक बनाएं।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय की निर्देशिका डॉ. रनजिनी कृष्णास्वामी ने हिंदी भाषा को सीखने और अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी मातृभूमि की आत्मा को जीवित रखती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्या रजनी पाटिल ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी जन-जन की भाषा है और राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का कार्य करती है।
बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। नृत्य व भाषणों के माध्यम से छात्रों ने हिंदी की विविधता और उसकी सुंदरता को मंच पर जीवंत कर दिया।
प्रधानाचार्या रजनी पाटिल ने छात्रों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि हिंदी दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि भाषा के प्रति सम्मान और गर्व का भाव जगाने का अवसर है।




