बीएमसी एफ उत्तर विभाग व साल्ट विभाग की बड़ी कार्रवाई
अवैध निर्माण को बुलडोजर से किया ध्वस्त

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. वडाला पूर्व साल्ट विभाग (Wadala salt land) की जमीन पर बनाए गए 55 घरों को आज बुलडोजर (Big Demolition) से ध्वस्त कर दिया गया. नमक विभाग की जमीन पर अवैध रुप से बनाये गये घरों को तोड़ने का काम मनपा एफ उत्तर विभाग और नमक विभाग ने संयुक्त रुप से किया. अवैध झोपड़ों को तोड़ने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बंदोबस्त मौजूद था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वडाला पूर्व में खाली पड़ी जमीन पर झोपड़े बड़ी संख्या में झोपड़े बनाए गए थे. वडाला पूर्व में नमक विभाग और मुंबई कलेक्टर की जमीन है. चूंकि मनपा इन जमीनों पर सीधे तोड़क कार्रवाई नहीं कर सकती हैं इसलिए जमीन पर झोपड़े बनाने का सिलसिला बढ़ गया है. नमक विभाग की शिफारिश पर मनपा ने गुरुवार को तोड़क कार्रवाई को अंजाम दिया.

जिलाधिकारी की जमीन पर बने सैकडों झोपड़ों को तोड़ने का आदेश 23 भी को दिया गया था. हालांकि कोर्ट ने फिलहाल स्टे लगा दिया है जिसकी सुनवाई 6 जून को रखी गई है.
इस संदर्भ में एफ उत्तर विभाग के सहायक मनपा आयुक्त गजानन बेल्लाले ने बताया कि साल्ट कमिश्नर ने डेमोलिशन के लिए हमसे मैन पावर की मांग की थी. हमने उन्हें मैन पावर उपलब्ध करा दिए हैं. साल्ट लैंड है कलेक्टर जब भी मैन पावर मांगेंगे हम उपलब्ध करा देंगे




