दिल्ली से भी खराब हुई मुंबई की हवा, 5000 निर्माण स्थल, मेट्रो, ब्रिज के निर्माण से हवा में फैले छोटे कण

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शुक्रवार को मुंबई शहर में आज का प्रदूषण स्तर (Mumbai AQI) चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. मानव बाल से पतले छोटे कण हवा में तैर रहे हैं जो लोगों की सेहत को बिगाड़ सकते हैं. मुंबई का प्रदूषण स्तर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भी अधिक हो गया है. (Mumbai’s air is worse than Delhi, small particles spread in the air due to construction of 5000 construction sites, metro, bridge)
हवा में फैले कण पीएम10 स्तर के- पार्टिकुलेट मैटर, 10 माइक्रोन या उससे कम व्यास वाले हैं जबकि मानव के 50-70 माइक्रोन के होते हैं. इससे पता चलता है कि मुंबई में अब सांस लेने में भी ड़र लगने लगा है. गुरुवार को मुंबई की समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 191 पर पहुंच गया, जो काफी खराब है. जबकि वर्तमान में दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 84 है. इसी तरह मुंबई के अंधेरी और मझगांव में एक्यूआई 300 से अधिक का आंकड़ा छू गया. सायन और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स 200 को पार कर गया. AQI 200 के ऊपर बढ़ता है तो उसे खराब माना जाता है, 300 से ऊपर को बहुत ख़राब माना जाता है. इससे स्वास्थ्य के लिए बहुत ख़तरनाक माना जाता है.
उल्लेखनीय रूप से, ‘खराब’ वायु गुणवत्ता की संख्या दिसंबर-जनवरी 2022-23 में दिन मुंबई में 2019-20 में उस दो महीने की अवधि में 17 से लगभग दोगुना हो गया. मुंबई में 5000 हजार स्थानों पर विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्य चल रही हैं जिसमें सड़क, मेट्रो, इमारतों का निर्माण चल रहा है.मुंबई के निवासियों को इसके लिए तैयार रहना होगा. सर्दी के मौसम में भी जहरीली हवा का हमला का स्तर बढ़ने की संभावना है. इस दौरान मुंबई का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI)। पिछली सर्दी भी काफ़ी ख़राब थी.
मौसम विज्ञानी इसे जलवायु परिवर्तन, अल नीनो से जोड़ कर देख रहे हैं. इसके अलावा समुद्र की सतह का गर्म होने से हवा का पैटर्न आंशिक रूप से बदल रहा है. हालांकि मुंबई महानगरपालिका अब इसे सुधारने में लगी है. बीएमसी अधिकारी ने बताया कि निर्माण स्थलों के पास 20 फुट की जगह 30 फुट ऊंची दीवार बनानी होगी. इससे पहले निर्माण स्थल के पास कणों को हवा में उड़ने से रोकने के लिए पानी की बौछार की जाएगी. सड़क पर मलबा फेंकने वालों पर 10 हजार, और निर्माण स्थल पर नियमों का पालन नहीं करने पर 20 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा.




