Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति

आदेश बांदेकर पर सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट में घोटाला करने का आरोप

मनसे नेता मनोज चव्हाण ने लगाया घोटाले का आरोप

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. फिल्म निर्माता, अभिनेता और सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आदेश बांदेकर ok ( Adesh Bandekar accused of scam in Siddhivinayak temple trust)  पर ट्रस्ट में घोटाला करने का आरोप लगा है. इससे बांदेकर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने उन पर घोटाले का आरोप लगाया है.

मनसे नेता मनोज चव्हाण ने आरोप लगाया कि सिद्धिविनायक मंदिर प्रशासन द्वारा हर साल प्रकाशित की जाने वाली दैनिक डायरी इस वर्ष नहीं निकाली गई.  इस डायरी में मंदिर प्रशासन के जमा और खर्च का लेखा जोखा होता है. घोटाले के कारण इस वर्ष डायरी का प्रकाशन नहीं किया गया.

कुछ दिन पहले मनसे नेता यशवंत किल्लेदार ने भी ऐसे ही आरोप लगाए थे  उसके बाद अब मनोज चव्हाण ने भी यही दावा किया है. मनसे नेताओं के गंभीर आरोप के बाद आदेश बांदेकर के मुश्किल में पड़ने की संभावना है. चव्हाण ने कहा कि  बांदेकर ने डायरी पर  उद्धव ठाकरे की फोटो छापने की मांग रखी थी जिसका कुछ ट्रस्टियों ने विरोध किया था.

हालांकि आदेश बांदेकर ने मनसे के आरोप को खारिज किया है. बांदेकर ने कहा कि  डायरी पिछले दो साल में कोरोना काल के कारण नहीं छपी है. वित्तीय खर्चों की जानकारी के लिए डायरी नहीं छापी जाती थी. मनसे के आरोप राजनीति से प्रेरित हैं.

Related Articles

Back to top button