Breaking Newsमनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई
वितरकों ने मांगा आमिर खान से नुकसान भरपाई
लाल सिंह चड्ढा की भारी विफलता से बॉलीवुड को लगा शॉक

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. इस वर्ष रिलीज होने वाली सबसे चर्चित फिल्म में से एक ‘लाल सिंह चड्ढा’ मुंह के बल गिर गई है. न तो फिल्म की अच्छी समीक्षा की गई और न ही फिल्म के कलाकारों और क्रू ने बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित स्वागत किया. #BoycottLalSinghChaddha का हाल और भी बुरा हो गया. सूत्रों के अनुसार फिल्म के निर्माता, अभिनेता आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ की भारी विफलता को देखते हुए सदमे की स्थिति में हैं. अब फिल्म के वितरकों ने आमिर खान से नुकसान भरपाई करने की मांग की है.
#BoycottLalSinghChaddha का असर फिल्म पर पड़ा है. 180 करोड़ की लागत से बनी ‘लाल सिंह चड्ढा’ देश के 3000 थियेटरों में एक साथ प्रदर्शित की गई थी. लेकिन बॉयकॉट के कारण लोग थियेटर तक नहीं पहुंचे. यही नहीं हिंदूवादी संगठनों के बॉयकॉट का दायरा सभी खानों तक पहुंच रहा है. खान अभिनेताओं पर आरोप लगाया जाता रहा है कि ये सभी अपनी फिल्मों में हिंदू धर्म का मजाक बनाते हैं.
लाल सिंह चड्ढा फिल्म का बॉयकॉट का परिणाम इतना गंभीर हुआ कि फिल्म ओपनिंग में अपेक्षित कमाई करने में विफल रही.

फॉरेस्ट गंप के बेहतरीन संस्करण को संभव बनाने के लिए आमिर खान ने वास्तव में कड़ी मेहनत की थी. लेकिन दर्शकों की अस्वीकृति उनके मुश्किल खड़ी कर दी है. आमिर और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव के एक करीबी दोस्त कहते हैं कि इस भारी झटके के तुरंत बाद देश भर के फिल्म वितरकों को आर्थिक मुआवजा मिल सकता है, जिन्हें लाल सिंह चड्ढा से भारी नुकसान हुआ है.
जाहिर तौर पर आमिर ने सह-निर्माता के रूप में फिल्म की विफलता की जिम्मेदारी ली है और वितरकों को हुए भारी नुकसान की आंशिक भरपाई करने पर काम कर रहे हैं. आमिर खान अब भी फिल्म को देखने की अपील कर रहे हैं. वे बार बार सफाई दे रहे हैं कि देश भक्त हैं लेकिन इसका असर दर्शकों पर नहीं पड़ रहा है. फिल्म के प्रमोशन के लिए आमिर असम जाना चाहते थे लेकिन वहां के मुख्यमंत्री हिमंत विश्वा सरमा ने कहा कि अभी न आएं.