Breaking Newsदिल्लीदेशव्यापार

सरकारी बाबू का एटीट्यूड छोड़ काम पर लगो, वरना घर भेज देंगे

BSNL के 62 हजार कर्मचारियों को अश्विनी वैष्णव की सख्त चेतावनी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

दिल्ली. निजी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले पिछड़ती सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ( BSNL) के कर्मचारियों को टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashvin Vaishnav warn to BSNL Employees) ने सख्त चेतावनी दी (Work Hard or Ready to Go Home) बीएसएनएल पुनर्जीवित करने के लिए केंद्र सरकार ने 1.64 लाख करोड़ रुपए का पैकेज दिया है. पैकेज सरल तरीके से नहीं दिया गया है बल्कि इसके लिए कर्मचारियों को कड़ी मेहनत करनी होगी. पैकेज जारी करने के बाद मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी बाबू बन कर आराम तलबी करोगे तो सीधे घर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

टेलीकॉम मंत्रालय की तरफ से बीएसएनएल को भेजे गए संदेश में स्पष्ट रुप से बता दिया गया है कि सरकारी एटीट्यूड छोड़ कर कड़ी मेहनत करें. नहीं तो जबरन घर भेज दिया जाएगा.

बीएसएनएल के वरिष्ठ महा प्रबंधकों की बैठक में अश्विनी वैष्णव ने चेतावनी देते हुए कहा कि 1.64 लाख करोड़ रुपए बहुत मुश्किल से मिले हैं . आप लोगों कंपनी को बचाने का कठोर परिश्रम की अपेक्षा भी है. यदि ऐसा नहीं जमता है तो पैकअप कर निकल जाएं.

टेलीकॉम मंत्री ने बीएसएनएल अधिक प्रतिस्पर्धी होने के लिए कहा है खास कर रिलायंस जिओ और भारती एयरटेल जैसी कंपनियों से दमदार तरीके मुकाबले में रहना होगा. इन कंपनियों के साथ लड़ाई के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. अश्विनी वैष्णव ने यह भी कहा कि एमटीएनएल (MTNL)का अब भविष्य नहीं रह गया है. उसके लिए हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते. आप लोगों को इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी उसके बाद हम तय करेंगे कि आगे भविष्य में क्या करना है.

Related Articles

Back to top button