मुंबई. मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार (Ashish Shelar) ने शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि उबाठा हिंदू विरोधी पार्टियों के साथ गठबंधन किया है, जो हिंदुओं को आतंकवादी कहते हैं, शेलार ने कहा कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता. एक धर्म विशेष के लोगों का वोट पाने के लिए उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व को छोड़ दिया. ( ShivSena UBT alliance with opposition parties that call Hindus terrorists)
मुंबई बीजेपी अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि इसके बाद अगर प्रधानमंत्री का जिक्र होगा तो किसी भी तरह से उद्धव ठाकरे को बख्शा नहीं जाएगा. शेलार मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत अमृत कलश संग्रह कार्यक्रम के अवसर पर दादर के राजा शिवाजी विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
आशीष शेलार ने कहा, ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान (Meri Mati,Mera Desh) मुंबई में 2000 जगहों पर चलाया गया है. देश में जब भी कोई संकट आता है तो भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सबसे पहले आगे आता है. एकत्रित मिट्टी दिल्ली भेजी जाएगी. यह कार्यक्रम देशभक्ति की अलख जगाएगा. 15 लाख नागरिकों ने सेल्फी लेकर भेजा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनेगा
सुबह के भोंगे से बढ़ा प्रदूषण
शेलार ने शिवसेना उबाठा सांसद संजय राऊत (Sanjay Raut) पर तंज कसते हुए कहा कि सुबह 9 बजे चैनल पर रोज बजने वाले भोंगे के कारण मुंबई का वातावरण दूषित हो गया है.
उन्होंने कहा कि जैसे रावण के 10 चेहरे होते हैं, वैसे ही महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) के 10 चेहरे हैं. इन पार्टियों को कोई नहीं पूछता. जिन पार्टियों को कोई वोट नहीं दे रहा, वे भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिए एक साथ आ रही हैं. वो कहते हैं मेरा परिवार मेरी ज़िम्मेदारी ‘ हम कहते हैं ‘मेरी मिट्टी मेरा देश’ यही फर्क है उनमें और हम में. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जिहाद भगवत गीता में होता है. उनके साथ उद्धव ठाकरे ने गठबंधन किया. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का कहना है कि भगवान श्री राम का जन्म ही नहीं हुआ था. राम सेतु नहीं बनाया गया, यह तो कमाल की सोच है. मनमोहन सिंह कहते हैं कि इस देश की प्राकृतिक संपदा पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. उद्धव ठाकरे कांग्रेस की गोद में बैठे हैं, जिसे देशभक्ति या राष्ट्रहित की परवाह नहीं है.
राष्ट्रवादियों हिंदुओं को आतंकवादी कहा जाता है. उनके साथ उद्धव ठाकरे का गठबंधन है. डीएमके नेता उदयनिधि का कहते है कि सनातन धर्म डेंगू और मलेरिया की तरह है और इसे खत्म किया जाना चाहिए. ए राजा ने सनातन धर्म की तुलना कुष्ठ रोग और एचआईवी से की. राम मंदिर रथ यात्रा के दौरान लालकृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार करने का काम लालू प्रसाद यादव ने किया था. कोठारी बंधुओं को गोली मारने वाले मुलायम सिंह यादव से आपका गठबंधन है.