Breaking Newsइंफ्रास्ट्रक्चरमहाराष्ट्रमुंबईसोशल

महाराष्ट्र के 511 गांवों में बन कर तैयार हुआ प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केन्द्र , 19 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे उद्घाटन

महाराष्ट्र के सभी 28000 ग्राम पंचायतों में होगा स्किल डेवलपमेंट सेंटर का निर्माण

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के 28000 ग्राम पंचायतों में प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है. अब तक 511 कौशल विकास केन्द्र बन कर तैयार हुआ है. 19 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन सेंटरों का उद्घाटन करेंगे. (Pramod Mahajan Rural Skill Development Center is ready in 511 villages of Maharashtra, Prime Minister Narendra Modi will inaugurate on October 19)

कौशल विकास एवं नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि यहां पर ग्रामीणों और महिलाओं को स्किल डेवपमेंट के विभिन्न गुर सिखाए जाएंगे.

 

मंगल प्रभात लोढ़ा ने बताया कि इस प्रधानमंत्री की संकल्पना पर यह सेंटर सीधे गांवों में बनाए जा रहे हैं. इसमें अत्याधुनिक सुविधाओं सहित क्लासरुम, लैब, वचुअल क्लासरुम बनाए गए हैं. स्किल डेवलमेंट सेंटर में दुनिया भर के एक्सपर्ट सिखाने आएंगे. उन्होंने बताया कि इन सेंटरों में विभिन्न प्रकार की तकनीकी शिक्षा के साथ ड्रोन का संचालन, उससे बीज बोने, खेती करने और महिलाओं को तकनीकी का हुनर सिखाया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य के लिए गर्व का क्षण 

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केंद्र की अवधारणा राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने को प्राथमिकता दी है. महाराष्ट्र की ऐसी नवोन्वेषी अवधारणा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उद्घाटन होना भी गर्व की बात है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज यहां निर्देश दिया कि कार्यक्रम को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की योजना बनाई जानी चाहिए.
 राज्य में 511 ग्रामीण कौशल विकास केन्द्रों का उद्घाटन प्रधानमंत्री  प्रमोद महाजन ने किया। गुरुवार 19 अक्टूबर 2023 को शाम 4 बजे मोदी इसका ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में मुख्यमंत्री शिंदे की अध्यक्षता में कौशल विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, उद्योग मंत्री उदय सामंत की उपस्थिति में राज्य के संभागीय आयुक्तों, कलेक्टरों और जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ ऑडियो विजुअल संचार प्रणाली (ऑनलाइन) के माध्यम से एक बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर मुख्य सचिव मनोज सौनिक, राजस्व एवं वन विभाग के अपर मुख्य सचिव राजगपोल देवड़ा, शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव डाॅ. के एच गोविंदराज, ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव एकनाथ डावले, सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशक जयश्री भोज और अन्य उपस्थित थे. कौशल विकास आयुक्त डाॅ. ए रामास्वामी ने प्रमोद महाजन ग्रामीण कौशल विकास केन्द्रों की संकल्पना एवं उद्घाटन समारोह की तैयारियों के बारे में जानकारी प्रस्तुत की.

 

Related Articles

Back to top button