Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

महाराष्ट्र में मनपा चुनावों की तैयारी शुरू

सरकार ने जारी किया सर्कुलर/ वार्ड का दुबारा सीमांकन का आदेश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. महाराष्ट्र में पिछले एक वर्ष से लंबित 27 महानगरपालिका (Municipal corporation election)चुनावों की तैयारी शुरू हो गई है.  राज्य सरकार ने सर्कुलर जारी कर महानगरपालिकाओं का दुबारा सीमांकन करने का आदेश दिया है. इससे स्पष्ट हो गया है कि महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में सीमांकन किए गए वार्डों को पुनः वर्ष 2017 में हुए चुनाव की तरह पूर्ववत किया जाएगा.

महाराष्ट्र सरकार नगर विकास विकास की तरफ जारी आदेश में कहा गया है कि महाराष्ट्र अधिनियम में 08 सितंबर 2022 को किए गए संशोधन के अनुसार जिन महानगरपालिकाओं का कार्यकाल खत्म हो गया है. अथवा जिनका कार्यकाल खत्म होने वाला है.उनके चुनाव के लिए उपलब्ध जनगणना है उसके अनुसार वार्ड की संख्या, सीमांकन तय कर प्रभागों का प्रारुप तैयार करने की कार्यवाही करें.

सरकार के इस आदेश के बाद अब मनपा के सार्वजनिक चुनावों की रणभेरी बज गई है. मुंबई में 227 वार्डों पर ही चुनाव कराएं जाएंगे यह भी निश्चित हो गया है. क्योंकि राज्य सरकार ने महाविकास आघाड़ी सरकार के मुंबई में 236 वार्ड करने के फैसले को पलट दिया था. इससे साफ हो गया है कि चुनाव की घोषणा एक दो महीने में कभी भी हो सकती है.

Related Articles

Back to top button