
♦चुनाव आयोग से शिकायत
♦कोर्ट जाने की तैयारी
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई के 24 वॉर्डों की भौगोलिक सीमाओं में 28 प्रतिशत डीलिमिटेशन किए जाने से भाजपा बौखला गई है. बीएमसी ने पहले कहा था कि वॉर्डों में केवल 10 से 15 प्रतिशत सीमाओं क संशोधन किया जाएगा लेकिन अब खबर आ रही है कि वॉर्डों का 28 प्रतिशत संशोधन किया गया है. बीएमसी की तरफ से किए गए इस संशोधन को इतना गुप्त रखा गया था कि कहां कौन से वॉर्ड में जियो मैपिंग की जा रही है इसकी किसीको भनक तक नहीं लगी. बीजेपी ने आरोप लगाया कि बीएमसी में बैठे चुनाव अधिकारियों को भी इस संशोधन की जानकारी नहीं है. बीजेपी नेताओं ने राज्य चुनाव आयुक्त यूपीएस मदान से मिलकर आपत्ति दर्ज कराई है. बीजेपी का कहना है कि वे इस संशोधन के खिलाफ कोर्ट में जाने की तैयारी कर रहे हैं.
मुंबई में राज्य सरकार की संस्तुति के बाद चुनाव आयोग ने बीएमसी वार्डों में संक्षिप्त संशोधन को मंजूरी दी थी. वॉर्डों का 10 से 15 प्रतिशत संशोधन किया जाना था. बीएमसी कमिश्नर ने डिलिमिटेशन की प्रति गुरुवार को राज्य चुनाव आयोग को सौंप दिया. बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि वॉर्डों का संशोधन डिलीशन और एडिशन के आधार पर किया गया है. चुनाव आयोग के पास मसौदा सौंपा गया है यदि मंजूरी मिलती है तो हम आगे काम करेंगे. 20 प्रतिशत डिलिमिटेशन की की खबर मिलते ही मुंबई बीजेपी अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ के साथ बीजेपी के नेता चुनाव आयोग पहुंच कर गुपचुप किए गए संशोधन पर आक्षेप प्रकट किया.
बीएमसी में बीजेपी पक्ष नेता विनोद मिश्रा ने कहा कि परिसीमन के बारे में किसी को कोई खबर नहीं है. शिवसेना ने जो पेन ड्राइव कमिश्नर को सौंपा उस पर कमिश्नर ने कवरिंग लेटर लगा कर चुनाव आयोग को सौंप दिया. हम इसका विरोध करते हैं. वॉर्ड परिसीमन में एक पार्टी का सीधा हस्तक्षेप है. हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे. इसके खिलाफ कोर्ट में क्रिमिनल केस दायर करेंगे.
देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री रहते हुए 2017 में बीएमसी चुनाव से पूर्व वॉर्डों का परीसीमन किया गया था. उस समय कांग्रेस ने आपत्ति प्रकट करते हुए कहा था कि बीजेपी ने अपने अनुसार वॉर्डों का परिसीमन कराया है. अब तीन दलों की महाविकास अघाड़ी सरकार ने कांग्रेस की आपत्तियों को स्वीकार कर संक्षिप्त संशोधन किया है.
2017 में अनाप सनाप हुए परिसीमन पर हमारी आपत्ति थी. हमने जिन 65 वॉर्डों में परिसीमन के समय गड़बड़ी की गई थी उसे सुधारा गया है. कौन से वॉर्डों में संशोधन हुआ है जब अपत्ति और सुझाव के लिए आएगा तब पता चलेगा.
रवि राजा
विरोधी पक्ष नेता, बीएमसी