Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईराजनीति
अकेले पड़े संजय राउत, उद्धव ठाकरे के साथ बैठक में राउत के खिलाफ सांसदों ने उठाए सवाल
राउत के मनोरंजन से शिवसैनिक नाराज

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. विधायकों की बगावत के बाद सांसदों की बगावत रोकने के उद्देश्य से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की सांसदों के साथ मातोश्री में बैठक हुई. जिसमें बताया गया कि सभी सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) के खिलाफ जम कर बरसे. उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर भाजपा की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने का दबाव है. यह कुछ दिनों में पता चल जाएगा कि उद्धव ठाकरे अपने सांसदों या राउत में किसका समर्थन करेंगे.
उद्धव ठाकरे के साथ हुई सांसदों की बैठक में शिवसेना के अन्य सांसदों की संजय राउत से नाराजगी स्पष्ट हो गई. इस मुलाकात के दौरान चर्चा है कि अपने खिलाफ सांसदों की बातों से नाराज संजय राउत गुस्से में किसी से बात किए बिना निकल गए. संजय राउत पिछले ढाई साल से खूब बातें कर रहे हैं. वे सुबह से ही मीडिया में झलकने लगते हैं. जिस तरह मजाक में चाल संस्कृति कहा जाता है, यानी नल में पानी भरते समय झगड़े और गपशप ज्यादा होती है वह तर्क या गपशप ज्यादा मायने नहीं रखती है. उसी तरह संजय राउत सुबह उठकर कुछ कहते थे, वह नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस करते थे. फिर, दिन भर, पत्रकारों को बात करने के लिए कुछ न कुछ मिल जाता. यह मनोरंजन कार्यक्रम पिछले ढाई साल से चल रहा है.
संजय राउत कई लोगों को खुश करने के चक्कर में अपने लोगों को नाराजगी मोल ले ली है. या यूं कहें कि उद्धव ठाकरे से ज्यादा उनके बेलगाम बोल के कारण पार्टी टूट के कगार पर पहुंच गई. उन्होंने पत्रकारों के सामने महिलाओं का अपमान भी किया है. राज ठाकरे ने अपने भाषण में राउत का भी जिक्र कर कहा था कि अब तुम्हें अकेले में बड़बड़ाने का अभ्यास करना है. उस वक्त राज ठाकरे के बयान का मजाक उड़ाया गया था. लेकिन आज संजय राउत धीरे-धीरे अकेले पड़ गए हैं. उनके बड़बोलेपन के कारण आम शिवसैनिक भी मानता है कि संजय राउत ने ही पार्टी का नुक़सान किया है. पता नहीं उद्धव ठाकरे उन पर रोक क्यों नहीं लगा पा रहे हैं. शिव सैनिकों का मानना है कि संजय राउत को पत्रकार ही रहने देना चाहिए था. सांसद बनाने का मतलब ‘ बंदर के हाथ में उस्तरा पकड़ाने जैसा है ‘ जो बिना सोचे समझे किसी पर भी चला देता है.
‘अब सभी को सभी से खतरा है’
संजय राउत को बागी विधायक नारद मुनि, शुक्राचार्य भी बता चुके हैं. सुबह संजय राउत ने अपनी फोटो के साथ मशहूर शायर सैयद हुसेन उर्फ जान एलिया के शेर ट्वीट किया “अब नहीं कोई बात खतरे की, अब सभी को सभी से खतरा है” उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रियंका गांधी और उद्धव ठाकरे को भी टैग किया है.