Breaking Newsउत्तर प्रदेशक्राइमलखनऊ

देवरिया हत्याकांड पर सीएम योगी का बड़ा एक्शन , राजस्व और पुलिस विभाग के 15 अधिकारी निलंबित

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. देवरिया हत्याकांड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में दोषी पाए जाने पर राजस्व और पुलिस विभाग के 15 अधिकारी को निलंबित कर दिया गया. मुख्यमंत्री ने इस मामले की समीक्षा बैठक के बाद कहा कि जो भी दोषी होगा सभी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. शासन की रिपोर्ट पर 01 उपजिलाधिकारी, 01 क्षेत्राधिकारी, दो तहसीलदार, तीन लेखपाल, 01 हेड कांस्टेबल, 04 कांस्टेबल , 02 हल्का प्रभारी व 01 थाना प्रभारी निलंबित कर दिया गया. (Big action by CM Yogi on Deoria murder case, 15 officers of revenue and police department suspended)

शासन की रिपोर्ट में जनपद देवरिया की तहसील एवं थाना रूद्रपुर स्थित ग्राम फतेहपुर में घटित घटना के संबंध में दोषी कर्मचारी/अधिकारी की घोर लापरवाही एवं कर्तव्य पालन में शिथिलता संज्ञान में आयी है.
उक्त विवाद के संबंध में स्व.सत्य प्रकाश दुबे द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा के संबंध में आईजीआरएस के अंतर्गत अनेक शिकायतें मुख्यमंत्री संदर्भ के रूप में आनलाइन पुलिस विभाग/राजस्व विभाग को भेजी गई थीं एवं दोनों विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा गम्भीरता पूर्वक संज्ञान लेकर निस्तारण नहीं कराया गया.

सनसनीखेज वारदात रुद्रपुर कोतवाली के फतेहपुर गांव की है. पुलिस ने सत्यप्रकाश दुबे की बेटी शोभिता की तहरीर पर 27 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला और मारपीट जैसी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

उत्तर प्रदेश के देवरिया में जमीनी विवाद में 6 लोगों की हत्या को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. जिस दबंग प्रेम यादव की हत्या के बाद उसके समर्थकों ने एक ही फैमिली के 5 लोगों को घर में घुसकर मार डाला, उसकी दबंगई जगजाहिर थी. पुलिस ये बात जानती थी कि दोनों पक्षों में कभी भी खूनी खेल हो सकता है, बावजूद उसने लापरवाही बरती गई. प्रेम यादव ने सत्य प्रकाश दूबे की 3 एकड़ खड़ी फसल कटवा ली थी.

Related Articles

Back to top button