कोविड में ठाकरे सेना के दो और घोटालों का खुलासा
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने किया खुलासा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Civid Scam : मुंबई. कोरोना काल में बॉडी बैग खरीद, खिचड़ी वितरण घोटाले की हो रही जांच के बीच जंबो कोविड सेंटर और ऑक्सीजन घोटाले का खुलासा हुआ है. भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने आज पत्रकार परिषद में इन दोनों घोटालों का खुलासा किया. सोमैया ने आरोप लगाया कि कोरोना में मरीजों के लिए खरीदे गए ऑक्सीजन में 100 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया है. (Two more scams Done by Thackeray Sena in covid, exposed)
सोमैया ने कहा कि कोविड में मनपा ने ऑक्सीजन खरीदने के लिए 140 करोड़ रुपए खर्च किए थे. जिसमें से ऑक्सीजन खरीदने के लिए केवल 38 करोड़ रुपए ही दिए गए. उद्धव ठाकरे की सेना ने 100 करोड़ की चोरी की. बचे हुए पैसे बेनामी कंपनियों के नाम पर ट्रांसफर किए गए. इस मामले की जांच भी एजेंसी कर रही है.
जंबो कोविड सेंटर घोटाला
सोमैया ने आरोप लगाया कि आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल गोम्स की कंपनी ऑफ मैनेजमेंट कंसल्टेंसी को दहिसर में 2 और मुलुंड में 1जंबो कोविड सेंटर का ठेका दिया गया था. मनपा ने इसके लिए गोम्स की कंपनी को 162 करोड़ रुपए का भुगतान किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि इन तीन जंबो कोविड सेंटर में सही मायने में 25 करोड़ रुपए ही खर्च किए गए. इस कंपनी ने अपनी बैलेंस शीट में 22 करोड़ रुपए का मुनाफा दिखाया है. कंपनी ने बोगस बिल के जरिए 73 करोड़ रुपए सेल कंपनियों को ट्रांसफर किए.
सोमैया ने कहा कि यह पैसा सेल कंपनियों के माध्यम से किसके पास गए इसकी जांच विभिन्न एजेंसियां कर रही हैं. उन्होंने कहा कि ठाकरे के राक्षसी प्रवृत्ति के लोगों ने मरीजों को सुविधा देने के नाम पर जो लूट की है, आने वाले समय में अभी और खुलासे किए जाएंगे.