मुंबई में संपन्न हुआ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन संवाद 2024

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. रविवार को मुंबई के कांदिवली पूर्व स्थित ठाकुर कांप्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन संवाद 2024 का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में वैश्य समाज के विभिन्न नेताओं को आमंत्रित किया गया था. सम्मेलन के मुख्य वक्ता केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित समाज के विशिष्ट जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.(International Vaishya Mahasammelan Samvad 2024 concluded in Mumbai)
अंतरराष्ट्रीय पोरवाल वैश्य महासम्मेलन के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव पोरवाल भी मौजूद थे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में वैश्य समुदाय ने अहम भूमिका निभाई है. वैश्य समाज राष्ट्र के उत्थान और तिजोरी भरने में हमेशा योगदान देता आया है.
गौरव पोरवाल ने अपने संबोधन में कहा कि देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है. वैश्य समाज के लोग एकजुट होकर समाज के उम्मीदवारों को जिताने का प्रयास करें. देश की उन्नति में वैश्य समाज हमेशा अग्रणी रहा है. इस सम्मेलन को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, महासम्मेलन के महाराष्ट्र अध्यक्ष महेश चंद्र गुप्ता सहित वैश्य समाज के 50 से अधिक घटकों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.




