सांताक्रुज पूर्व ग्लैक्सी होटल में आग लगने से तीन की मौत, 2 लोग जख्मी
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, यहां देखें मृतकों घायलों के नाम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. सांताक्रुज पूर्व स्थिति ग्लैक्सी होटल ( Glaxy Hotel Fire) इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई. इस आग में झुलस कर 2 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. (Three killed, many injured in fire at Santacruz East Galaxy Hotel)
मुंबई मनपा के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सांताक्रुज पूर्व प्रभात कालोनी मनपा ऑफिस के पास विमला गुप्ता रोड पर ग्लैक्सी होटल के तीसरे फ्लोर पर लगी थी. आग रविवार दोपहर 1.15 बजे लगी थी. सूचना मिलने पर मुंबई फायर ब्रिगेड, पुलिस और मनपा के स्थानीय कर्मचारी को मौके पर रवाना किया गया.
इलेक्ट्रिक उपकरण में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. होटल के पर्दे, लकड़ी के फर्नीचर, एसी यूनिट और मैट्रेस के कारण आग ने भयानक रूप ले लिया. कुछ ही मिनटों में आग के कारण रूम नंबर 102,103 जलकर राख हो गए. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग पर नियंत्रण पा लिया गया है.
फायर ब्रिगेड ने होटल में आग में बुरी तरह झुलसे लोगों को निकाल कर वी एन देसाई अस्पताल ले गए. अस्पताल के डॉ जयराज ने बताया कि यहां लाए गए पांच लोगों में से तीन की मौत पहले ही हो गई थी. दो लोगों को भर्ती किया गया है जिनका इलाज किया जा रहा है. मृतकों के नाम रुपल कानजी (25), किसन (28), कांतिलाल गोवर्धन वारा (48) है. घायलों में अल्फा वखारिया (19) मंजुला वखारिया (49) की हालत स्थिर बनी हुई है.