Breaking Newsदिल्लीराजनीति

एक ही फ्लाइट में आगे पीछे बैठ कर दिल्ली के लिए रवाना हुए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव चुनाव परिणाम पर किया बोलने से इनकार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क 
दिल्ली. इस बार का लोकसभा चुनाव परिणाम अप्रत्याशित था. सभी एक्जिट पोल फेल हो गए. एनडीए को 293 बहुमत तो मिल गया लेकिन भाजपा अपने दम पर बहुमत 272 तक नहीं पहुंच सकी. उसे अब एनडीए के दो प्रमुख घटक दलों जेडीयू 12 और तेलगु देशम पार्टी 12 के सहारे सरकार चलानी होगी. साथ ही अन्य छोटे दलों लोकजनशक्ति पार्टी सहित सभी को साध कर सरकार चलानी होगी. भाजपाईयों को अब भी एक बात बेचैन रही है वह बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की पाला बदलने की आदत. (Nitish Kumar and Tejaswi Yadav left for Delhi sitting one after the other in the same flight and refused to comment on the election results)
एनडीए और इंडिया गठबंधन दलों की आज दिल्ली में बैठक है. एक ही फ्लाइट में चाचा नितीश कुमार और भतीजे तेजस्वी यादव आगे पीछे की सीट पर बैठ कर दिल्ली जा रहे थे. जब उनसे लोकसभा चुनाव परिणाम पर पूछा गया तो दोनों ने कुछ बोलने से इनकार कर दिया.
 खबर चल रही है कि नितीश कुमार को इंडिया गठबंधन की तरफ से उप प्रधानमंत्री पद का ऑफर दिया गया है. 231 सीटें जीतने वाला इंडिया गठबंधन भी सरकार बनाने की संभावनाएं तलाश रहा है. किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलने से सत्ता की चाबी चंद्र बाबू नायडू और नीतिश कुमार के हाथ में आ गई है. भाजपा अभी यह मान कर चल रही है कि एनडीए के दोनों दल उसके साथ रहेंगे. लेकिन अपनी सरकार बचाने के लिए नितीश कुमार के पाला बदलने के रिकॉर्ड को देखते हुए आंख मूंद कर भरोसा नहीं किया जा सकता है.
 बिहार की सरकार जेडीयू और भाजपा संयुक्त रुप से चला रहे हैं. लेकिन राजनीति संभावनाओं का खेल है. सत्ता के लिए कोई कहीं भी जा सकता है. आरजेडी के साथ चुनाव लड़ने वाले नीतिश कुमार उसे छोड़ कर भाजपा के साथ आ गए. इससे पहले भाजपा के साथ थे लेकिन भाजपा का साथ छोड़ कर आरजेडी के साथ चले गए थे. इसी तरह महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे चुनाव तो भाजपा के साथ लड़ा लेकिन, मुख्यमंत्री पद के लिए वह कांग्रेस और एनसीपी के साथ हो लिए थे. फिलहाल चचा भतीजे एक साथ दिल्ली जा रहे थे इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं चचा फिर पाला बदलने तो नहीं जा रहे, या केवल संयोग ही था कि दोनों साथ साथ दिल्ली पहुंचे.

Related Articles

Back to top button