Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
पांचवें दिन का गणपति विसर्जन आज
बीएमसी ने किए पुख्ता इंतजाम, जगह-जगह पुलिस तैनात

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई समेत पूरे राज्य में कोरोना महामारी के दो साल बाद एक बार फिर से गणेशोत्सव मनाया जा रहा है. 31 अगस्त को बप्पा का आगमन हुआ था. (ganeshotsav 2022 five days ganpati visarjan special preparation from bmc) उसके बाद आज पांच दिन के बप्पा को विदा किया जाएगा.
इसके लिए गणेश भक्तों के साथ बीएमसी प्रशासन नेभी तैयारी पूरी कर ली है. जिन जगहों पर बप्पा का विसर्जन किया जाना, यानी चौपाटी और कृत्रिम तालाबों पर पुलिस के विशेष इंतजाम किए गए हैं.
डेढ़ दिन के बप्पा के बाद आज पांच दिवसीय बप्पा को विदाई दी जाएगी. बप्पा के विसर्जन के लिए चौपाटियों पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं.

ऐसी है विसर्जन की तैयारी
बीएमसी ने मुख्य विसर्जन स्थल पर 211 स्वागत कक्ष स्थापित किए हैं. विसर्जन के लिए लगभग 10,000 अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है. बप्पा के पांच दिवसीय विसर्जन के मद्देनजर मुंबई में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. सब्जी, दूध, ब्रेड और बेकरी उत्पाद, पीने के पानी के टैंकर, पेट्रोल, डीजल, मिट्टी के तेल के टैंकर, एम्बुलेंस, सरकारी और अर्ध-सरकारी वाहनों, स्कूल बसों को ले जाने वाले वाहनों को छूट दी गई है. हालांकि इस दिन अन्य भारी वाहनों को मुंबई में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. मुंबई में गणपति विसर्जन समारोह को सुचारू रूप से करने और विसर्जन के दौरान मुंबई में किसी भी तरह के ट्रैफिक जाम से बचने के लिए भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
मुंबई मनपा की ओर से गिरगांव चौपाटी, दादर चौपाटी, माहिम, जुहू के साथ-साथ समुद्र किनारे, आरे कॉलोनी और अन्य जगहों की झीलों में विसर्जन की तैयारी की गई है. इसके अलावा विसर्जन स्थल पर किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए मुंबई पुलिस की ओर से विशेष बंदोबस्त किए गए हैं.
समुद्र तटों पर लाइफ गार्ड तैनात किए गए हैं. मनपा ने विसर्जन के लिए 162 जगहों पर कृत्रिम तालाब बनाए हैं. इस साल गणपति की संख्या में डेढ़ गुना इजाफा हुआ है. इसलिए यहां हर साल की तुलना में अधिक भीड़ होने की संभावना है. डेढ़ दिन की 60,473 गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया था. पांचवें दिन उससे अधिक विसर्जन की संभावना है. इस लिए भीड़ के मद्देनजर नजर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.