Breaking News

बैंकिंग सेक्टर के दिग्गजों से मिले योगी, बोले आओ यूपी सरप्लस रेवेन्यू वाला प्रदेश

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मुख्यमंत्री ने बताया क्यों करें निवेश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई में आयोजित दो दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Up global investors Summit) में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्तीय और बैंकिंग सेक्टर के (CM Meets Banking officer’s) दिग्गजों से मुलाकात कर उन्हें उत्तर प्रदेश में निवेश करने का न्योता दिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बताया कि  उत्तर प्रदेश में क्यों निवेश किया जाना चाहिए. मुंबई में कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश की खराब क्रेडिट रैंकिंग देख कर बैंकिंग सेक्टर को रिस्पॉन्स नहीं देते थे लेकिन आज परिस्थितियां बदल चुकी हैं. उत्तर प्रदेश सरप्लस रेवेन्यू वाला प्रदेश बन चुका है.

युवा हमारी पूंजी 

मुख्यमंत्री ने कहा कि  मुझे पता है कि आप सभी न केवल अपने बैंक पर नजर रखते हैं बल्कि हमारे उत्तर प्रदेश पर भी आपकी नजर है. आप वहां की हर खबर रखते हैं. आप हमारी विकास यात्रा के साक्षी भी हैं और सहभागी भी. उत्तर प्रदेश आकार में भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है। सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य के साथ-साथ हम सबसे ज्यादा युवा जनसंख्या वाले प्रदेश हैं. यह युवा हमारी ताकत है, हमारी पूंजी है. यहां की उर्वर भूमि हमारे प्रदेश की समृद्धि का अहम साधन है.

खराब क्रेडिट को रेवेन्यू सरप्लस किया 

2017 में जब हमारी सरकार बनी तब प्रदेश की माली हालत बहुत खराब थी. हमने कुछ योजनाएं बनाईं, बैंकों को फोन किया, लेकिन क्रेडिट इतनी खराब थी कि बैंकों ने रिस्पॉन्स नहीं दिया.आज आप सभी को यह बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि तब और अब के यूपी में सब बदल गया है. आज हम रेवेन्यू सरप्लस स्टेट हैं. हमने अपने वार्षिक बजट को दोगुने से ज्यादा तक विस्तार दिया है. हमने लॉजिस्टिक कनेक्टिविटी बेहतर की है.

पूर्वी यूपी के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे है तो पिछड़े कहे जाने वाले बुंदेलखंड की तरक्की को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे रफ्तार दे रहा है. पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र को जोड़ने के लिए हम प्रयागराज से मेरठ तक गंगा एक्सप्रेसवे बना रहे हैं. आज उत्तर प्रदेश में ‘एक्सप्रेसवे राज्य’ के रूप विश्वस्तरीय रोड कनेक्टिविटी की उपलब्धता है.

बैंकों वित्तीय संस्थानों का चाहिए सहयोग 

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास और बदलाव के यह काम बिना बैंकों/वित्तीय संस्थानों के सहयोग के संभव नहीं था. आपने हमारा सहयोग किया, देखिए, उत्तर प्रदेश बदल गया.प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से हमने प्रदेश के परंपरागत उद्यम की भी मैपिंग की और उस अनुसार कार्यक्रम बनाए. आज 96 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयां कार्यरत हैं जो करोड़ों युवाओं के सेवायोजन का माध्यम बनी हैं. एक जिला एक उत्पाद की जो हमारी अभिनव योजना है. हर जिले का अपना यूनिक उत्पाद है, हम उसकी ब्रांडिंग, मार्केटिंग कर रहे हैं. यह योजना हमें अपने निर्यात को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रही है.

डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर 

भारत को रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य के साथ स्थापित हो रहे दो डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर में से एक का विकास उतर प्रदेश में किया जा रहा है. एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स बनाया. माफियाओं के अवैध कब्जे से भूमि खाली कराई.आज डिफेंस कॉरीडोर इसी भूमि पर बन रहा है.

मैं आज आप सभी से यह कहने आया हूं कि उत्तर प्रदेश में हम आपको हर संभव सहायता देंगे. हर  संसाधन देंगे. बेहतर माहौल देंगे. बैंकिंग संस्थाएं हमारी एमएसएमई इकाइयों, कृषि, एफपीओ, स्टार्टअप आदि को मजबूत बनाने के लिए हमें सहयोग दें.

मेडिकल डिवाइस पार्क 

यमुना एक्सप्रेसवे के निकट राज्य का पहला मेडिकल डिवाइस पार्क का शुभारंभ किया गया है,। इसी प्रकार यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में फिल्म सिटी, टॉय पार्क, अपैरल पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क, लॉजिस्टिक हब विकसित किए जा रहे हैं. अन्य परियोजनाओं में ग्रेटर नोएडा में आईआईटी जीएनएल, बरेली में मेगा फूड पार्क, उन्नाव में ट्रांसगंगा सिटी, गोरखपुर में प्लास्टिक पार्क, गोरखपुर में गारमेंट पार्क तथा अनेक फ्लैटेड फैक्ट्री परिसरों को विकसित किया जा रहा है.नई औद्योगिक नीति एक विकल्प आधारित मॉडल प्रदान करती हैं, जो उत्पादन, रोजगार एवं निर्यात को प्रोत्साहित करती है. सर्कुलर इकोनॉमी, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स तथा ग्रीन हाइड्रोजन सहित नए क्षेत्रों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है.

हम ग्रोथ इंजन वाले स्टेट 

हमने सीडी रेशियो को 40 से बढ़ाकर 53% तक करने में सफलता पाई है, अब इसे 60% तक लाने में बैंकों को ठोस कोशिश करना होगा. हम अपनी ओर से हर तरह का योगदान करने को तत्पर हैं. प्रधानमंत्री  ने उत्तर प्रदेश को देश के ‘ग्रोथ इंजन’ की सामर्थ्य वाला राज्य कहा है. हम अपनी इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार है. आपके सहयोग से उत्तर प्रदेश लीडर स्टेट होगा. मैं आप सभी को हमारे राज्य उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करता हूं.

Related Articles

Back to top button