मंदसौर जिला संपादक संघ के अध्यक्ष जफर बने चैतन्य
महामंडलेश्वर ने विधि विधान से बनाया हिंदू

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मंदसौर. मध्य प्रदेश के मंदसौर ( Madhya Pradesh mandsour) के इतिहास में आज एक नया अध्याय जुड़ गया. मंदसौर जिला संपादक संघ के अध्यक्ष शेख जफर कुरेशी ने शुक्रवार को हिंदू सनातन धर्म Shaikh Jafar Qureshi become Chaitanya singh Rajput Hi is president of Mandsaur District Editor’s Association) अपना लिया. जफर को पहले शिवना नदी में स्नान कराया गया उसके बाद पूरे विधि विधान से महामंडलेश्वर ने पशुपति नाथ मंदिर में धर्म परिवर्तन कराया. जफर का का मुस्लिम नाम बदलकर चैतन्य सिंह राजपूत रख दिया गया.

इस्लाम धर्म छोड़ कर विश्व के सबसे प्राचीन और महान सनातन धर्म में चैतन्य का भव्य स्वागत किया गया. धर्म परिवर्तन के बाद चैतन्य सिंह राजपूत ने कहा कि हमारे जैसे जो भी लोग इस्लाम छोड़ कर सनातन धर्म में आना चाहते हैं मैं उनका मार्गदर्शन करुंगा.
जफर के धर्म परिवर्तन के अवसर पर स्थानीय विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, सांसद सुधीर गुप्ता, मुंबई के महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती विशेष रुप से उपस्थित थे. इस अवसर पर स्वामी चिदंबरानंद ने कहा कि जफर ने घर वापसी की है. जफर ने कहा कि मैं हिंदू धर्म अपनाने पर खुद को पूर्ण महसूस कर रहा हूं. हिंदू युवती से विवाह करने वाले जफर ने कहा कि हमारा रुझान पहले से ही हिंदू धर्म में था. मैं नवरात्रि का ब्रत रखता था. उन्होंने कहा कि मैं शिव भक्त हूं. शिव में हमारी प्रबल आस्था है.




