गोपाल शेट्टी ने वापस लिया नामांकन, बोरीवली में संजय उपाध्याय के विजय का रास्ता साफ
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बोरीवली सीट पर भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती बने बागी उम्मीदवार गोपाल शेट्टी (Gopal Shetty) ने आखिरकार अपना नामांकन वापस ले लिया है. शेट्टी के नामांकन वापस लेने पर भाजपा उम्मीदवार संजय उपाध्याय के विजय का रास्ता साफ हो गया है. (Gopal Shetty withdraws his nomination, clearing the way for Sanjay Upadhyay’s victory in Borivali
बोरीवली विधानसभा सीट पर राणे का टिकट काट कर यहां से संजय उपाध्याय को टिकट दिया गया था. पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी पार्टी के इस निर्णय से खफा होकर निर्दलीय नामांकन दाखिल किया था. शेट्टी की मांग थी कि यह सीट कोई प्रयोग के लिए नहीं है. यहां हर बार बाहरी उम्मीदवारों को टिकट दिया जाता है. उनकी मांग थी कि स्थानीय लोगों को टिकट दिया जाना चाहिए.
पार्टी नेताओं के मान मनौव्वल के बाद आखिरकार आज शेट्टी ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इससे भाजपा उम्मीदवार संजय उपाध्याय की जीत का रास्ता साफ हो गया है. यह सीट भाजपा का गढ़ रही है. यहां भाजपा की जीत का मार्जिन भी बहुत हाई रहता है.