रविवार शाम 4 बजे संभावित मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ, शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हुआ तय, सागर बंगले पर देवेन्द्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के बीच चल रही बातचीत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. नागपुर में 16 तारीख से होने वाले विधानमंडल अधिवेशन से पहले रविवार शाम 4 बजे राजभवन में शपथग्रहण का कार्यक्रम तय हुआ है. जिन विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा उन्हें शपथ दिलाई जाएगी. (Potential ministers will be sworn in at 4 pm on Sunday, the swearing-in ceremony has been finalised)
भाजपा और राकांपा कोटे से किसे मंत्री बनाया जाएगा यह तय हो गया है लेकिन शिवसेना कोटे के मंत्रियों को लेकर अब भाजपा के साथ मतभेद हैं. इस मतभेद को दूर करने के लिए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच सागर बंगले पर बैठक चल रही है. समझा जाता है कि आज ही शिवसेना कोटे बनने वाले मंत्रियों की लिस्ट फाइनल कर दी जाएगी.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से चर्चा से पहले एकनाथ शिंदे वर्षा बंगले पर शिवसेना के वरिष्ठ नेताओं से लंबी चर्चा हुई. इस बैठक में उदय सामंत, तानाजी सावंत, भरत गोगावले, प्रकाश सुर्वे और संजय शिरसाट मौजूद थे. भाजपा शिवसेना के उन विधायकों के मंत्री बनने पर आपत्ति जताई है जिन पर पिछले कार्यकाल में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यपाल रविवार से मंगलवार तक नागपुर में मौजूद रहेंगे. वे रविवार को नागपुर पहुंचेंगे और शाम 4 बजे शपथ ग्रहण होगा. रविवार को ही देवेन्द्र फडणवीस की नागपुर में 11 बजे से विजय रैली निकाली जाएगी जो 3 घंटे चलेगी.