Breaking Newsदिल्लीव्यापार

7 लाख रुपए तक आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं, अंतरिम बजट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में 7 लाख रुपए तक की आय पर इनकम टैक्स छूट देने की घोषणा की है. वित्त मंत्री ने कहा कि डायरेक्ट टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. (No income tax on income up to Rs 7 lakh, Finance Minister Nirmala Sitharaman announces on interim budget)

वित्त मंत्री सुबह 11 बजे से ही अंतरिम बजट पेश कर रही हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि साल 2047 तक भारत विकसित बन जाएगा. इस अंतरिम बजट को सबसे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंजूरी दी, उसके बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दी गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ही स्पष्ट कर दिया था कि नई सरकार कार्यभार संभालने के बाद पूर्ण बजट पेश करेगी. उम्मीद की जा रही है कि इस अंतरिम बजट में भी मोदी सरकार आम लोगों और टैक्स पेयर्स के लिए राहतों का पिटारा खोल सकती है. वहीं, गन्ना किसान अधिक समर्थन मूल्य की उम्मीद कर रहे हैं.

 

वित्त मंत्री ने कहा कि सभी को पक्का मकान मुहैया करवाया जाएगा. स्किल इंडिया में 1.47 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया है. पीएम मत्स्य संपदा योजना को बढ़ाया जाएगा. मत्स्य उत्पादन दोगुना हो गया है. पीएम मोदी ने जय अनुसंधान का नारा दिया है. इसे साकार करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे. 4 साल में आर्थिक विकास में तेजी आई है. युवा शक्ति प्रौद्योगिकी योजना बनाएंगे. तीन रेल कॉरिडोर शुरू किए जाएंगे. यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार किया जाएगा. पीएम गति शक्ति योजना में काम तेज किया जाएगा. माला-भाड़ा परियोजना को भी विकसित किया जाएगा. 40 हजार नॉर्मल रेल डिब्बों को वंदे भारत में बदला जाएगा. हवाई अड्डों की संख्या बढ़ गई है. तीन प्रमुख रेल कोरिडोर बनाने की घोषणा की हैविमानन कंपनियां एक हजार विमानों का ऑर्डर देकर आगे बढ़ रही हैं.

केंद्र सरकार ने किया आयकर बकाया टैक्स माफ

केंद्र सरकार ने वर्ष 2009-10 तक 25 हजार बकाया माफ कर दिया है. इसके अलावा 2010-15 तक 10 हजार रुपए बकाया कर माफ कर दिया है. इसका फायदा देश के एक हजार करदाताओं को होगा. ऐसे 20 लाख लोग हैं जिनका टैक्स डिस्प्यूट चल रहा था उन्हें इसका फायदा होगा.

रक्षा बजट में 11.1 प्रतिशत की वृद्धि

केंद्र सरकार ने वर्ष 2024 के रक्षा बजट में 11.1 प्रतिशत की वृद्धि की है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस वर्ष रक्षा बजट 11 लाख 11 हजार 111 करोड़ रुपए किया गया है.

 

Related Articles

Back to top button