Breaking News

जमीन से 50 फीट नीचे बीकेसी मेट्रो स्टेशन में लगी आग, यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

वुडेन शीट्स, फर्नीचर, कंस्ट्रक्शन मैटेरियल जले, आग बुझाने की कोशिश जारी

User Rating: 1.53 ( 2 votes)

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई के बांद्रा बीकेसी स्थित अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में भीषण आग लगने की घटना हुई. आग लगने की घटना के बाद प्रशासन ने सभी मेट्रो परिचालन बंद कर दिया है. स्टेशन में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. मुंबई फायर ब्रिगेड आग बुझाने की कोशिश में लगा है. (Fire breaks out at BKC metro station 50 feet below ground,all passengers are evacuated safely)

मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार आग आज दोपहर 1 बजे के करीब लगी थी. जमीन से 50 फीट नीचे बने मेट्रो स्टेशन में आग लगने से यात्री भयभीत हो गए.  वे बाहर निकलने के लिए चिल्लाने लगे. हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन समय पर सावधानी बरतने से एक बड़ी आपदा टल गई है.

मुंबई फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है. मेट्रो स्टेशन (Fire in BKC metro station) को भारी नुकसान पहुंचा है. स्टेशन के वुडेन शीट्स से फर्नीचर जल गए हैं. आग 100 फीट के दायरे में लगी थी जिसे चारों तरफ से काबू कर लिया गया है. मेट्रो का संचालन अब भी बंद है. मौके पर मुंबई फायर ब्रिगेड, पुलिस, अडानी इलेक्ट्रिसिटी,  मेट्रो और पीडब्ल्यूडी के स्टाफ मौजूद हैं. आग बुझाने की कोशिश जारी है.

Related Articles

Back to top button