Breaking Newsक्राइमदिल्ली

दिल्ली में सीआरपीएफ स्कूल के भीषण धमाका, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस और एनआईए

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

दिल्ली. रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास आज हुए भीषण ब्लास्ट की दिल्ली पुलिस और एनआईए ने जांच शुरू कर दी है. जांच के फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है. त्योहार के सीजन को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस की तरफ जगह जगह बैरिकेडिंग कर जांच की जा रही है. (Massive explosion in CRPF school in Delhi, Delhi Police and NIA engaged in investigation)

धमाके की जोरदार आवाज सुनकर लोग भयभीत हो गए. धमाके के बाद आग का गोला के साथ निकला दूर तक दिखाई दे रहा था. इससे सीआरपीएफ स्कूल की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई. पास खड़ी  कारों के शीशे टूट कर दूर तक बिखर गए.

इस हाई इंटेंसिटी धमाके की जांच शुरू कर दी गई है. दिल्ली पुलिस, एनआईए के अलावा फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है. स्थानीय लोगों के अनुसार ब्लास्ट के निकला धुआं सफेद था. वहां पर सफेद पावडर जैसी चीज बिखरी हुई दिखाई दी है. रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने बताया ब्लास्ट की जांच शुरू कर दी गई है. इसकी टेरर एंगल से भी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि अब तक किसे के घायल होने की खबर नहीं है.

Related Articles

Back to top button