Breaking Newsमुंबई

बीएमसी ने जारी की 10 बड़े संपत्ति कर बकायेदारों की सूची

एल एंड टी से लेकर कितने इंडस्ट्रीज का करोड़ों रुपए बकाया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. बीएमसी ने गुरुवार को वर्ष 2023- 24 में सबसे बड़े 10 प्रमुख प्रॉपर्टी टैक्स बकाएदारों की सूची जारी कर बकाया प्रापर्टी टैक्स का तुरंत भुगतान करने की चेतावनी दी है. टैक्स बकायेदारों में एल एंड टी, भारत डायमंड बोर्स जैसी कंपनियां हैं. बकाया टैक्स जमा नहीं करने वालों के ऑफिस के सामान की जब्ती शुरू की जाएगी. (BMC released the list of 10 big property tax defaulters)

मनपा प्रशासन के अनुसार 24 प्रशासनिक विभागों में 142 बड़े बकायेदारों के खिलाफ मनपा ने एक्शन शुरू किया है. मनपा कर्मचारी बड़े प्रापर्टी टैक्स बकायेदारों के यहां जाकर प्रापर्टी टैक्स भरने की नोटिस चस्पा कर रहे हैं. बीएमसी ने  दस बड़े बकायेदारों का डेटा जारी किया है. इन बकायेदारों पर मनपा का करीब 147 करोड़ 24 लाख 72 हजार 18 रुपए प्रापर्टी टैक्स बाकी है.

मनपा अधिकारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023- 24 को खत्म होने में 15 दिन बचे हैं.उससे पहले टैक्स भरने का आग्रह किया है. मनपा अधिकारी टैक्स वसूलने के लिए हाउसिंग सोसायटी में फ्लैट पर जाकर टैक्स कलेक्शन कर रहे हैं.

यह बड़े प्रापर्टी टैक्स बकायेदार

1. मेसर्स एलएंडटी क्रॉसरोड्स 41 करोड़ 38 लाख 89 हजार 835 रुपए

2. भारत डायमंड बोर्स 25 करोड़ 87 लाख 68 हजार 170 रुपए
3. सीजली प्रॉपर्टी लिमिटेड 24 करोड़ 89 लाख 61 हजार 697 रुपए
4. वर्मा मेडिसिन रिसर्च ट्रस्ट (ग्लोबल हॉस्पिटल) 16 करोड़ 64 लाख 42 हजार 096 रुपए
5. श्री डी. वी सेठ एवं अन्य (प्राइम मॉल) 11 करोड़ 50 हजार 851 रुपए
6. फीनिक्स मॉल 10 करोड़ 82 लाख 88 हजार 180 रुपए
7. हिंदुस्तान प्लेटिनम प्राइवेट लिमिटेड 10 करोड़ 15 लाख 94 हजार 65 रुपए
8. गोदरेज ग्रीन होम प्राइवेट लिमिटेड 10 करोड़ 57 लाख 48 हजार 386 रुपए
9. मुक्ता फाउंडेशन 6 करोड़ 66 लाख 18 हजार 189 रुपए
10. चंपकलाल कंपनी 4 करोड़ 81 लाख 17 हजार 457 रुपए

Related Articles

Back to top button