Breaking Newsक्राइममुंबई

मानखुर्द में दुर्गा जी की प्रतिमा खंडित करने वाले आरोपी अरबाज, अरमान, सादिक सहित 10 गिरफ्तार

महाराष्ट्र में चला योगी मॉडल

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई। मानखुर्द में नवरात्रि से पहले स्थापित करने के लिए लाई जा रही दुर्गा प्रतिमा को खंडित करने वाले 10 मजहबी आतंकियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। विवाद बढ़ने से रोकने के लिए दशहरा के बाद ताबड़तोड़ छापा मारकर कर पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है। (Arbaaz, Armaan, Sadiq, among 10 others arrested for vandalising Durga idol in Mankhurd)

इस मामले में आरोपी अरबाज, अरमान, सादिक, अल्तमश, पप्पु (रईस), मोहम्मद सलिम, इमरान मुश्ताद शेख, मुबारक, आवेश, इस्माईल, समशाद, इब्राहिम, रियाज सय्यद, अतीक पर बीएनएस की संगीन धारा  298, 115(1), 352, 351(2), 189(1), 189(4), 191(3), 3(5), 4, 25, 37(1)(a), 135 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। 4 आरोपी अब भी फरार है जिनको गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

मुंबई के मानखुर्द इलाके में 21 सितंबर की रात को नवरात्रि के दौरान आरोपियों ने दुर्गा मूर्ति को अपने इलाके से ले जाने से रोका और हाथ में तलवार लेकर मूर्ति को खंडित कर दिया था।  इस मामले में विवाद होने के बाद मानखुर्द पुलिस ने 22 सितंबर को 14 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया के मामले में रुचि दिखाने के बाद पुलिस को कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

Related Articles

Back to top button