Breaking Newsफायर सेफ्टीमहाराष्ट्रमुंबई

एलआईसी ऑफिस में आग

किसी के हताहत होने की खबर नहीं

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई के सांताक्रुज ( Fire in lic office Santacruz) इलाके में एस वी रोड स्थित एलआईसी इमारत में लगी आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड को मशक्कत करनी पड़ रही है. 
 
आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ीयां मौके पर आग बुझाने में लगी हैं. आग एलआईसी इमारत की 2री मंजिल पर सुबह 6.59 बजे लगी थी. जब आग लगी उस समय दफ्तर बंद था. वरना बड़ी दुर्घटना घट सकती थी. आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन ऑफिस में रखी गई फाइल, फर्नीचर सहित तमाम रिकॉर्ड को बहुत नुकसान पहुंचा है. एलआईसी का जल्द ही मार्केट में बड़ा आईपीओ भी आने वाला है.

Related Articles

Back to top button