Breaking Newsलखनऊ
बड़बोले ओमप्रकाश राजभर के लिए फातिमा बनी मुसीबत
सपा से बगावत, राजभर के खिलाफ लड़ेगी चुनाव

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने वाले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव के समर्थकों का टिकट कटने के बाद शिवपाल के समर्थक अब सपा के खिलाफ बगावत पर उतर आये हैं. अखिलेश सरकार में मंत्री रहीं सैयद शादाब फातिमा गाजियाबाद जिले की जहूराबाद सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है.
पहले सपा और बाद में प्रसपा की नेता फातिमा ने 2012 में जहूराबाद से चुनकर आईं थीं. वे इस बार जहूराबाद से टिकट की मजबूत दावेदार थीं. लेकिन गठबंधन में यह सीट गठबंधन के दूसरे सहयोगी ओमप्रकाश राजभर के हिस्से में चली गई. इसलिए फातिमा का टिकट काट दिया गया. प्रसपा नेता शिवपाल यादव सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उनके किसी सहयोगी को टिकट नहीं मिला. अपना राजनीतिक भविष्य दांव पर लगता देख शिवपाल के सहयोगी अब बगावत पर उतर गए हैं.

सैयद शादाब फातिमा 2012 के विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर को हराया था. वे सपा सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर बनीं. लेकिन 2016 में अखिलेश और शिवपाल के बीच विवाद के कारण फातिमा का टिकट काट दिया गया था. अब वे अखिलेश और शिवपाल दोनों से बगावत का झंडा उठा लिया है.
स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह ही ओमप्रकाश राजभर भी भाजपा को नेस्तनाबूद करने का बयान देते रहते हैं. उनके खिलाफ बागी शादाब फातिमा ताल ठोंकने जा रही हैं. इससे बड़े पैमाने पर मुस्लिम वोट बंटने का अंदेशा जताया जा रहा है. स्वामी प्रसाद तो पडरौना से. भाग निकले. यदि फातिमा चुनाव में उतरती हैं तो ओमप्रकाश राजभर कहां भागेंगे? राजभर ने ही यह सीट अखिलेश से जिद कर ली थी. उन्हें नहीं पता था कि फातिमा का भी सामना करना पड़ेगा.