उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से आतंकवादी गिरफ्तार
जैश ए मोहम्मद के लिए कर रहा था काम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश एटीएस की टीम ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक आतंकवादी (Terrorist arrested from Saharanpur in Uttar Pradesh) को गिरफ्तार किया है. यह आतंकवादी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद और तहरीके तालिबान से जुड़ा बताया जा रहा है.आतंकवादी का नाम मोहम्मद नदीम है.
नदीम को भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या करने का टास्क दिया गया था. इससे लगता है कि नूपुर शर्मा को अभी जान का खतरा बना हुआ है.एटीएस ने सहारनपुर से जैश-ए-मुहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान से जुड़े एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. एटीएस की पूछताछ में आतंकी ने बताया कि पाकिस्तान के जैश की आतंकियों ने उसे नूपुर शर्मा की हत्या का टास्क दिया गया था.
आत्मघाती हमला करने की फिराक में था नदीम
एटीएस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि एजेंसी को सूचना मिली थी कि सहारनपुर के गंगोह थाना के कुंडाकलां गांव में एक शख्स जैश और तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा है. इसके बाद मुहम्मद नदीम की पहचान करते हुए उससे पूछताछ की गई.
टीटीपी के आतंकी सैफुल्ला (पाकिस्तान) ने मुहम्मद नदीम को फिदायीन हमले की तैयारी के लिए ट्रेनिंग मटीरियल सोशल मीडिया के जरिए उपलब्ध करवाया था. इसी की मदद से नदीम सारा सामान इकट्ठा कर किसी सरकारी बिल्डिंग या पुलिस परिसर में हमला करने की साजिश में था. संदिग्ध आतंकी के फोन की जांच की गई तो उसमें एक डॉक्यूमेंट मिला, जिसका शीर्षक Explosive Course Fidae Force था. मुहम्मद नदीम के फोन से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के जैश-ए-मुहम्मद और टीटीपी के आतंकियों से चैट और ऑडिया मैसेज भी मिले हैं.




