Breaking Newsउत्तर प्रदेशलखनऊ
उत्तर प्रदेश में हो सकता है बड़ा सियासी उलटफेर
बीजेपी गठबंधन में होगी ओमप्रकाश राजभर की वापसी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश चुनाव सपा गठबंधन के साथ मिली करारी शिकस्त के बाद अब बड़े उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं. महान दल के केशव देव मौर्य ने सपा में आये गठबंधन दल के नेताओं पर हार का ठींकरा फोड़ा था. यूपी की योगी सरकार में कभी कैबिनेट मंत्री रहे ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ा था.
चुनाव प्रचार के दौरान भी यूपी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले एनडीए की सरकार को उखाड़ फेंकने का दंभ भरते रहे ओमप्रकाश राजभर फिर से घर वापसी को तैयार हैं. ओमप्रकाश राजभर फिर से बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन में वापसी के बेताब दिख रहे हैं. योगी 2.0 के शपथग्रहण से पहले राजभर इस सिलसिले में गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही धर्मेंद्र प्रधान, सुनील बंसल से मुलाकात भी कर चुके हैं.
माना जा रहा है कि ओमप्रकाश राजभर को सुभासपा के कोटे से योगी मंत्रिमंडल में मंत्री भी बनाया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक ओमप्रकाश राजभर ने अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और सुनील बंसल के साथ 18 मार्च की शाम मुलाकात हुई. ओमप्रकाश राजभर की इन नेताओं के साथ मुलाकात करीब घंटे भर चली. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. न तो बीजेपी और ना ही ओमप्रकाश राजभर ने ही इस संबंध में कोई बयान दिया है. लेकिन सत्ता के करीब रहने के लिए राजनीतिक में कुछ भी असंभव नहीं है. वैसे भी पांच साल बैठकर सत्ता का इंतजार करना बहुत मुश्किल होता है.




