Breaking Newsमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र में 100 वर्ष के उपर 47,392 वोटर्स, 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्या 22,22,704

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अब जोर पकड़ने लगा है. जिन उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए वे चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिए हैं. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. इस चुनाव में कुल 9 करोड़ 70 लाख 25 हजार 119 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल 22 लाख 22 हजार 704 मतदाता और 100 वर्ष की आयु पूरी कर चुके 47 हजार 392 मतदाता हैं. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने आज यह जानकारी दी. (47,392 voters above 100 years of age in Maharashtra, while the number of young voters between 18 and 19 years is 22,22,704 Will Cast his vote) 

राज्य में कुल में 9 करोड़ 70 लाख 25 हजार 119 मतदाता हैं, जिनमें 5 करोड़ 22 हजार 739 पुरुष, 4 करोड़ 69 लाख 96 हजार 279 महिला और 6 हजार 101 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के कुल 22 लाख 22 हजार 704 मतदाताओं में 12 लाख 91 हजार 847 पुरुष मतदाता, 9 लाख 30 हजार 704 महिला मतदाता और 153 थर्ड जेंडर वोटर हैं. 20 से 29 आयु वर्ग के कुल 1 करोड़ 88 लाख 45 हजार 005 मतदाताओं में 1 करोड़ 1 लाख 62 हजार 412 पुरुष मतदाता, 86 लाख 80 हजार 199 महिला मतदाता और थर्ड जेंडर  मतदाताओं की संख्या 2394 है. 30 से 39 आयु वर्ग के कुल 2 करोड़ 18 लाख 15 हजार 278 मतदाताओं में 1 करोड़ 11 लाख 21 हजार 577 पुरुष मतदाता, 1 करोड़ 6 लाख 91 हजार 582 महिला मतदाता और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 2119 है.
इसी तरह 40 से 49 आयु वर्ग के कुल 2 करोड़ 7 लाख 30 हजार 598 मतदाताओं में 1 करोड़ 7 लाख 49 हजार 932 पुरुष मतदाता, 99 लाख 79 हजार 776 महिला मतदाता और 890 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 50 से 59 आयु वर्ग के कुल 1 करोड़ 56 लाख 10 हजार 794 मतदाताओं में 78 लाख 54 हजार 052 पुरुष मतदाता, 77 लाख 56 हजार 408 महिला मतदाता और 334 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. 60 से 69 आयु वर्ग के कुल 99 लाख 18 हजार 520 मतदाताओं में 50 लाख 72 हजार 362 पुरुष मतदाता, 48 लाख 46 हजार 25 महिला मतदाता और 133 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
70 से 79 वर्ष आयु वर्ग के कुल 53 लाख 52 हजार 832 मतदाताओं में 26 लाख 36 हजार 345 पुरुष मतदाता, 27 लाख 16 हजार 424 महिला मतदाता और 63 तृतीय पक्षीय मतदाता हैं. 80 से 89 आयु वर्ग के कुल 20 लाख 33 हजार 958 मतदाताओं में से 9 लाख 15 हजार 798 पुरुष मतदाता, 11 लाख 18 हजार 147 महिला मतदाता और 13 तृतीय पक्षीय  मतदाता हैं. 90 से 99 आयु वर्ग के कुल 4 लाख 48 हजार 38 मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 97 हजार 323 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2 लाख 50 हजार 715 है.
100 से 109 वर्ष आयु वर्ग के कुल 47 हजार 169 मतदाताओं में से 20 हजार 983 पुरुष मतदाता, 26 हजार 184 महिला मतदाता हैं तथा तृतीय पक्षीय  मतदाताओं की संख्या 2 है. 110 से 119 आयु वर्ग के कुल 113 मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 52 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 61 है. 120 वर्ष से अधिक उम्र के 110 मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 56 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 54 है.
विशेष आयु वर्ग में 85 से 150 आयु वर्ग के कुल 12 लाख 40 हजार 919 मतदाताओं में से 5 लाख 42 हजार 891 पुरूष, 6 लाख 98 हजार 022 महिला एवं 6 तृतीय पक्षीय मतदाता हैं.  100 से 150 आयु वर्ग के कुल 47 हजार 392 मतदाताओं में 21 हजार 91 पुरूष, 26 हजार 299 महिला एवं 2 तृतीय पक्षीय मतदाता हैं. वहीं, कुल 6 लाख 41 हजार 425 दिव्यांग मतदाताओं में से 3 लाख 84 हजार 69 पुरुष मतदाता, 2 लाख 57 हजार 317 महिला मतदाता और 39 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. कुल 1 लाख 16 हजार 170 सर्विस मतदाताओं में 1 लाख 12 हजार 318 पुरुष एवं 3 हजार 852 महिला मतदाता हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार राज्य में मतदान के लिए कुल 1 लाख 186 मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं, जिनमें से 42 हजार 604 शहरी क्षेत्रों में और 57 हजार 582 ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे.

Related Articles

Back to top button