Breaking Newsमुंबई

पुलिस और मनपा कर्मचारियों की पुख्ता तैनाती के बीच पांचवें दिन 16381गणेश मूर्तियां विसर्जित

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. गणेशोत्सव 2024 (Ganeshotsav 2024) के पांचवे दिन मुंबई पुलिस और मनपा कर्मचारियों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच रात 9 बजे तक 16381 गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया गया. बीएमसी अधिकारी के अनुसार विसर्जन अभी चल रहा है. ज्यादातर मूर्तियों का विसर्जन शाम से लेकर देर रात किया जाता है. (Fifth Day 16381 Ganesh Idols were Emmersed) 

मनपा के अनुसार पांचवें दिन रात 9 बजे तक कुल 16381 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया जिसमें 6560 मूर्तियों का विसर्जन कृत्रिम तालाब में किया गया. जबकि अन्य मूर्तियां  प्राकृतिक यानी समुद्र में की गई हैं।

इनमें 213 सार्वजनिक गणपति, 14152 घरेलू मूर्तियां, 16 हरतालिका गणेश मूर्तियां थीं. कृत्रिम तालाबों में  80 सार्वजनिक, 6474 घरेलू, 12 हरतालिका गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया गया. इससे पहले रविवार को डेढ़ दिन की 66,339 मूर्तियों का विसर्जन किया गया था.

धारावी में कृत्रिम तालाब ढ़हा 

धारावी में कृत्रिम तालाब ढ़हा

धारावी के 90 फिट रोड़ स्थित वल्लभ बिल्डिंग के पास मनपा जी उत्तर विभाग द्वारा बनाया गया कृत्रिम तालाब ढ़ह गया. घटिया सामग्री से बनाया गया कृत्रिम तालाब में पानी भरा गया था लेकिन निर्माण कार्य पानी का दबाव नहीं झेल सका और ढ़ह गया. कृत्रिम तालाब से निकले पानी के कारण सड़क पर जलजमाव की स्थिति बन गई.

 

 

Related Articles

Back to top button