शेतकरी पक्ष ने कामोठे के चौक, तिराहों पर सर्कल बनाने की मांग
कार्यकर्ताओं ने ट्रैफिक विभाग को दिया ज्ञापन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
नवी मुंबई. पनवेल महानगर पालिका के अंतर्गत आने वाले कामोठे शहर(kamothe city) में बढ़ती दुर्घटनाओं(Accident) को देखते हुए शेतकरी कामगार पक्ष (Shetkari kamgar paksh Demand to make circle at Kamothe’s Chowk, Tiraha) ने सभी चौक और तिराहों पर सर्कल बनाने की मांग की है. शेतकरी कामगार पक्ष के शहर कार्याध्यक्ष गौरव पोरवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ ट्रैफिक विभाग के पुलिस इंस्पेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
गौरव पोरवाल ने बताया कि कामोठे शहर में बढ़ती आबादी के साथ दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं. इन दुर्घटनाओं को रोका जाना चाहिए. कामोठे के सभी चौक खासकर विष्ठा कार्नर,सेंट्रल बैंक, एश्वर्या होटल चौक, पुलिस स्टेशन चौक, मानसरोवर चौक सहित सभी तिराहों पर भी सर्कल बनाने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी. सब तरफ से खुला होने के कारण लोग कहीं भी वाहन मोड कर चलाने लगते हैं. शहर में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया जाता है.
उन्होंने कहा कि चौक पर सर्कल बना कर उसका सौंदर्यीकरण करने से कामोठेशहर की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी. पोरवाल ने कहा कि लोगों की जान जोखिम में डालने से बेहतर है कि पहले ही व्यवस्था की जाए जिससे आम नागरिकों की जान सुरक्षित रहे.




