नहीं रहा हंसाने वाला, कामेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन
परिवार के लोगों ने दी जानकारी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Raju Shrivastav मुंबई. कामेडियन राजू श्रीवास्तव का आज सुबह निधन हो गया. वे 58 साल के थे. राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को जिम करते समय हार्ट अटैक आने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. पिछले 41 दिन से राजू को बचाने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया. आखिरकार आज डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ब्रेन डेड घोषित किए गए राजू
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को जिम में कसरत करते हुए उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती किया गया था. हालत में सुधार न होने पर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. राजू का इलाज एम्स के डॉक्टर नाइक की देखरेख में चल रहा था. राजू के सभी अंग काम कर रहे थे लेकिन उनके ब्रेन तक ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो रही थी. ब्रेन तक ऑक्सीजन पहुंचाने के सभी प्रयास असफल साबित हुए. आखिरकार आज उन्हें ब्रैन डेड घोषित कर दिया गया.
फैन्स में शोक की लहर
अस्पताल में भर्ती राजू श्रीवास्तव के मृत्यु की कई बार खबरें आई लेकिन उनके परिवार ने उसे खारिज कर दिया था. प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री योगी तक सभी राजू श्रीवास्तव को बचाने में डॉक्टरों और परिवार से अपडेट लेते रहे. परिवार को सांत्वना भी देते रहे. लोकप्रिय कॉमेडियन को बचाने के लिए उनके फैंस दुवाएं मांगते रहे. राजू के निधन से उनके फैन्स शोक व्यक्त कर रहे हैं.
लोगों के दिलों में रहेंगे गजोधर
कानपुर वाले गजोधर अब हम सबके बीच नहीं हैं लेकिन वे लोगों के दिलों में हमेशा बने रहेंगे. राजू श्रीवास्तव कई पॉपुलर शोज में काम कर चुके थे. वह देश के मशहूर कॉमेडियन थे. उन्होंने द ग्रेड इंडियन लाफ्टर चैलेंज, बिग बॉस, शक्तिमान, कॉमेडी सर्कस, द कपिल शर्मा शो जैसे शोज किए. इसके अलावा वह कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके थे जैसे मैंने प्यार किया, तेजाब, बाजीगर, हाल ही में वह इंडियन लाफ्टर चैम्पियन में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आए थे.